फरीदाबाद: जिले के दयालपुर गांव में देर रात एक व्यक्ति को बदमाशों ने पीट कर अधमरा कर दिया. अधमरा करने के बाद बदमाशों ने पीड़ित को एक बोरे में बंद कर गांव के पास बने एक गटर में फेंक दिया. सुबह गटर के पास से गुजरने वाले ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है.
दरअसल गांव दयालपुर निवासी विनोद कुमार का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद आरोपियों ने विनोद को बुरी तरह पीटा और उसका सिर फोड़ दिया. इससे विनोद बेहोश हो गया. फिर बदमाशों ने उसे एक बोरे में बंद किया और गांव के पास बने एक गटर में फेंक दिया. विनोद रात भर गटर में पड़ा रहा.
सुबह वहां से गुजरने वाले लोगों ने उसके कराहने की आवाज सुनी तो उसे बाहर निकाला. ग्रामीणों के मुताबिक, विनोद के हाथ पांव बंधे हुए थे, लेकिन उसके सिर से खून बह रहा था. इसलिए वे उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे और अभी वो खतरे से बाहर है. ग्रामीणों ने कहा कि विनोद बच गया, क्योंकि गटर पूरी तरह से सूखा था.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: सोहना में मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर पुलिस कर्मी की हुई पिटाई
वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि विनोद ने घटना की कोई शिकायत नहीं दी है. मामले का पता लगने पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पीड़ित ने घटना की जानकारी दी है, लेकिन उसने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
ये भी पढ़ें: खरखौदा: लूट की योजना बना रहे लुटेरे गिरफ्तार, लूट की 10 वारदातों को किया कबूल