सोनीपत: गोहाना में ऑनलाइन ठगी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे. गोहाना की आम जनता लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के जाल में फंसती जा रही है. अभी तक गोहाना में करोड़ों रुपये की ठगी आम जनता से की जा चुकी है. ताजा मामला गोहाना के गांव रोलद का है. जहां पर किसान के खाते से 799700 रुपये निकालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिकायतकर्ता समुंदर ने बताया कि उनका बैंक सरथल एसबीआई बैंक में है. एटीएम से उन्होंने 20 हजार रुपये निकाल आए, तो उनकी बकाया राशि 3,65,523 लाख रुपये एसएमएस प्राप्त हुई. जबकि मेरे खाते में 11,85,222 लाख रुपये थे.
जब जानकारी के लिए मैं आज बैंक शाखा में पहुंचा, तो विवरण निकलवाने से मुझे पता चला कि 25.1.2021 को 1,29,900 लाख रुपये निकाले हैं. वही दिनांक 2.2. 2021 को 2,59,800 लाख रुपये निकाले हैं. वहीं 4,10,000 लाख रुपये और निकाले गए हैं. रुपए निकालने का एसएमएस मेरे मोबाइल पर भी नहीं आया और ना कोई ओटीपी आया है. मेरी कुल राशि 7,99,700 रुपये अनजान बदमाशों ने निकाली है. सदर थाना पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: साइबर ठगों के गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 1,93,000 रुपये और अन्य सामान किया बरामद