ETV Bharat / city

रोहतक में देसी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, स्नैचिंग की वारदात को दे चुका है अंजाम - रोहतक में तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

रोहतक में गुरुवार को पुलिस ने एक तीन आरोपियों को गिरफ्तार (criminal arrested in rohtak) किया है. स्नैचिंग समेत कई मामले में पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही है. एक युवक के पास से देसी तमंचा भी बरामद किया गया है.

rohtak crime news
rohtak crime news
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:50 PM IST

रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा ने बुधवार को एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार (Youth arrested with pistol in Rohtak) किया है. पुलिस को उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुआ है. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस की अन्य टीमों ने स्नेचिंग की वारदात में शामिल 2 नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है. रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वितीय की एक टीम गश्त पर थी. इसी दौरान महम बाईपास रोड पर एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ मिला.

पुलिस टीम को देखकर उस युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया. जांच शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर युवक की पहचान रोहतक के जसिया गांव निवासी प्रदीप के रूप में हुई. पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुआ. महम पुलिस स्टेशन में आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया.

दूसरी तरफ जिला पुलिस की एक टीम ने स्नेचिंग की वारदात में शामिल 2 नाबालिग किशोरों को गिरफ्तार किया है. उन्हें बाल न्याय बोर्ड के सामने पेश कर हिसार स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया. रोहतक के आसन गांव का प्रवीण आईएमटी स्थित एशियन पेंट्स में नौकरी करता है. 31 मई को वह ड्यूटी पर जा रहा था. रास्ते मे मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात युवक आए और प्रवीण का बैग व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. बैग में पर्स के अंदर आधार कार्ड, पैन कार्ड, 3500 रूपए व अन्य कागजात थे. आईएमटी पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था. एसएचओ कैलाश चंद ने बताया कि जांच के बाद पुलिस टीम ने अब 2 नाबालिग किशारों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले के 3 आरोपियों को पहले पकड़ा जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.

रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा ने बुधवार को एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार (Youth arrested with pistol in Rohtak) किया है. पुलिस को उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुआ है. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस की अन्य टीमों ने स्नेचिंग की वारदात में शामिल 2 नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है. रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वितीय की एक टीम गश्त पर थी. इसी दौरान महम बाईपास रोड पर एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ मिला.

पुलिस टीम को देखकर उस युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया. जांच शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर युवक की पहचान रोहतक के जसिया गांव निवासी प्रदीप के रूप में हुई. पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुआ. महम पुलिस स्टेशन में आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया.

दूसरी तरफ जिला पुलिस की एक टीम ने स्नेचिंग की वारदात में शामिल 2 नाबालिग किशोरों को गिरफ्तार किया है. उन्हें बाल न्याय बोर्ड के सामने पेश कर हिसार स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया. रोहतक के आसन गांव का प्रवीण आईएमटी स्थित एशियन पेंट्स में नौकरी करता है. 31 मई को वह ड्यूटी पर जा रहा था. रास्ते मे मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात युवक आए और प्रवीण का बैग व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. बैग में पर्स के अंदर आधार कार्ड, पैन कार्ड, 3500 रूपए व अन्य कागजात थे. आईएमटी पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था. एसएचओ कैलाश चंद ने बताया कि जांच के बाद पुलिस टीम ने अब 2 नाबालिग किशारों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले के 3 आरोपियों को पहले पकड़ा जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.