ETV Bharat / city

मेरा वोट, मेरा अधिकार: झांसा नहीं...शिक्षा और रोजगार चाहिए, सुनिए क्या कह रहे हैं रोहतक के युवा

युवा छात्रों ने कहा कि जो भी शिक्षा, रोजगार और किसानों की बात करेगा उसी को वोट दी जाएगी. हमें ऐसा नेता चाहिए जो किसानों की समस्या को समझ सके और साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे.

author img

By

Published : Apr 1, 2019, 3:37 PM IST

loksabha election

रोहतक: लोकसभा चुनावमें युवाओं की भूमिका हमेशा ही अहम रहतीहै. सभी राजनैतिक दल भी युवाओं को लुभाने में जुट गए हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता दिनेश कुमारने रोहतकके युवाओं से बात कर उनके मुद्दे जानने की कोशिश की.

झांसा नहीं...शिक्षा और रोजगार चाहिए, सुनिए क्या कह रहे हैं रोहतक के युवा


युवा छात्रों ने कहा कि जो भी शिक्षा, रोजगार और किसानों की बात करेगा उसी को वोट दी जाएगी. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नेता को हम वोट नहीं देंगे. हमें ऐसा नेता चाहिए जो किसानों की समस्या को समझ सके और साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे.


उन्होंने बताया कि वे अपना वोट किसी पार्टी को देखकर नहीं बल्कि बेहतर उम्मीदवार देखकर देंगे. अभी चुनाव प्रचार में आर्थिक मदद, पाक पर हमला और राम मंदिर जैसे मुद्दे ही छाए हुए हैं. उनके मुताबिक रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर चुनाव होने चाहिए.

रोहतक: लोकसभा चुनावमें युवाओं की भूमिका हमेशा ही अहम रहतीहै. सभी राजनैतिक दल भी युवाओं को लुभाने में जुट गए हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता दिनेश कुमारने रोहतकके युवाओं से बात कर उनके मुद्दे जानने की कोशिश की.

झांसा नहीं...शिक्षा और रोजगार चाहिए, सुनिए क्या कह रहे हैं रोहतक के युवा


युवा छात्रों ने कहा कि जो भी शिक्षा, रोजगार और किसानों की बात करेगा उसी को वोट दी जाएगी. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नेता को हम वोट नहीं देंगे. हमें ऐसा नेता चाहिए जो किसानों की समस्या को समझ सके और साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे.


उन्होंने बताया कि वे अपना वोट किसी पार्टी को देखकर नहीं बल्कि बेहतर उम्मीदवार देखकर देंगे. अभी चुनाव प्रचार में आर्थिक मदद, पाक पर हमला और राम मंदिर जैसे मुद्दे ही छाए हुए हैं. उनके मुताबिक रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर चुनाव होने चाहिए.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sun 31 Mar, 2019, 10:41
Subject: 31_03_19_सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चौपाई कार्यक्रम_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




Download link 
https://we.tl/t-Hvo7IzVmRF  

script___________________________________________________________

एंकर :- सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ कोंडल में चौपाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चौपाइयों के माध्यम से दहेज प्रथा एवं नशाखोरी के खिलाफ करारी चोट की चौपाई सुनाई गई 

वीओ :-  सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ गांव  कोंडल में चौपाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चौपाइयों के माध्यम से दहेज प्रथा एवं नशाखोरी के खिलाफ करारी चोट की चौपाई कार्यक्रम के आयोजक हुबली नंदराम ने बताया कि चौपाई कार्यक्रम में 5 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें ओमप्रकाश मास्टर विजेंद्र सिंह नंबरदार फौजी 1 टीमों ने भाग लिया उन्होंने कहा कि चौपाई कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे चौपाइयों के माध्यम से लोगों को नशाखोरी जैसी कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया वहीं कन्या भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगों जागरूक किया गांव के सरपंच संदीप तेवतिया ने बताया कि चौपाई कार्यक्रमों जागरूकता का ही परिणाम है कि गांव आज पूरे प्रदेश में लिंगानुपात में पहले नंबर पर आया है उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गांव के विकास में सहयोग दें आपसी भाईचारे व सद्भाव को कायम रखें तभी इस तरह के कार्यक्रमों की सार्थकता पूरी हो सकेगी इस मौके पर दुर्गापुर के सरपंच धर्मेंद्र ने सभी पार्टियों को सम्मानित किया कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया इस मौके पर अमरचंद कुलदीप एडवोकेट सुखबीर गायक चरण सिंह तेवतिया राम अवतार नेपाल सिंह राजवीर सिंह सतवीर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।  

स्पीच : संदीप तेवतिया सरपंच फाइल 01 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.