रोहतक: लोकसभा चुनावमें युवाओं की भूमिका हमेशा ही अहम रहतीहै. सभी राजनैतिक दल भी युवाओं को लुभाने में जुट गए हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता दिनेश कुमारने रोहतकके युवाओं से बात कर उनके मुद्दे जानने की कोशिश की.
युवा छात्रों ने कहा कि जो भी शिक्षा, रोजगार और किसानों की बात करेगा उसी को वोट दी जाएगी. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नेता को हम वोट नहीं देंगे. हमें ऐसा नेता चाहिए जो किसानों की समस्या को समझ सके और साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे.
उन्होंने बताया कि वे अपना वोट किसी पार्टी को देखकर नहीं बल्कि बेहतर उम्मीदवार देखकर देंगे. अभी चुनाव प्रचार में आर्थिक मदद, पाक पर हमला और राम मंदिर जैसे मुद्दे ही छाए हुए हैं. उनके मुताबिक रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर चुनाव होने चाहिए.