ETV Bharat / city

रोहतक PGI से गायब हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार

PGI के लेबर वार्ड से एक नवजात बच्ची चोरी होने का मामला सामने आया है.जिसके बाद पुलिस ने CCTV की मदद से आरोपी महिला का पर्दाफाश कर बच्ची को बरामद किया

author img

By

Published : Feb 21, 2019, 10:29 PM IST

नवजात बच्ची को पुलिस ने किया बरामद

रोहतक: PGI अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस बार PGI से एक बच्ची गायब हो जाती है और किसी को भी कानो कान खबर नहीं होती.

woman kidnappe
नवजात बच्ची को पुलिस ने किया बरामद

बच्ची को लेकर गायब हुई महिला
दरअसल वार्ड नंबर दो में एक डिलेवरी हुई. जिसके बाद महिला अपनी बच्ची को इंजेक्शन लगवाने ले गई और अचानक से बेहोश हो गई. महिला की ननद रिंकल ने बच्‍ची को अपनी गोद में लिया हुआ था. तभी एक अनजान महिला ने कहा कि तुम अपनी भाभी को संभालो मैं बच्‍ची को संभालती हूं. ननद ने औरत को बच्‍चा दे दिया और भाभी की देखभाल करने लगी. इसके कुछ देर बाद जब ननद रिंकल ने महिला को देखा तो महिला वहां नहीं मिली.

पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज
काफी देर तक महिला के न मिलने पर पीजीआई प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो सबसे पूछताछ की उसके बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिला को गिरफ्तार किया.

रोहतक: PGI अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस बार PGI से एक बच्ची गायब हो जाती है और किसी को भी कानो कान खबर नहीं होती.

woman kidnappe
नवजात बच्ची को पुलिस ने किया बरामद

बच्ची को लेकर गायब हुई महिला
दरअसल वार्ड नंबर दो में एक डिलेवरी हुई. जिसके बाद महिला अपनी बच्ची को इंजेक्शन लगवाने ले गई और अचानक से बेहोश हो गई. महिला की ननद रिंकल ने बच्‍ची को अपनी गोद में लिया हुआ था. तभी एक अनजान महिला ने कहा कि तुम अपनी भाभी को संभालो मैं बच्‍ची को संभालती हूं. ननद ने औरत को बच्‍चा दे दिया और भाभी की देखभाल करने लगी. इसके कुछ देर बाद जब ननद रिंकल ने महिला को देखा तो महिला वहां नहीं मिली.

पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज
काफी देर तक महिला के न मिलने पर पीजीआई प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो सबसे पूछताछ की उसके बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिला को गिरफ्तार किया.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 21FEB_PULAWANA ATTACK ROSH
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 21 फरवरी।
पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों से हर कोई आहत
खिलाडिय़ों में भी गुस्सा : पाकिस्तान के खिलाडिय़ों के साथ खेलने से किया इंकार
    कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों से हर कोई आहत है। भिवानी के खिलाडिय़ों में भी गुस्सा पाकिस्तान के लिए बढ़ गया है। उन्होंने भी पाकिस्तान के खिलाडिय़ों के साथ खेलने से इंकार कर दिया है। भिवानी के इंटरनेशल बॉक्सर खिलाडी अमन तंवर ने तो यह तक कह दिया कि वे पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ ना तो खेलेगे ना ही उस जमीन पर पांव रखेगें। उन्होंने सरकार को भी अपील की कि वे भी इस मामले में सख्ती से पेश आए तथा शहीद हुए सैनिको का बदला लिया जा सके। 
    बीते दिनो कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों का गुस्सा हर भारतीय में है। हर कोई चहाता है कि इस शहादत का बदला लिया जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में बिना देरी कर काम करें। उन्होंने पाकिस्तान के इस कारनामे भी घोर निंदा की है तथा कहा है कि भारत को अब जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। 
    अमन तंवर बॉक्सिग के इंटरनेशनल खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ नही खेलेगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कभी उन्हे पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया कि वहां की जमीन पर जाकर खेलना है तो भी वे इंकार कर देंगे। अमन तंवर ने कहा कि कश्मीर में जो हुआ वह बहुत गलत हुआ। उन्होंने कहा कि वे इस मामले से काफी आहत है। उन्हेांने कहा कि पाकिस्तान ने पीछे से हमला करके हमारी पीठ में छूरा घोंपा है। उन्होंने सरकार से मांग की हे कि वे जल्द ही इस मामले में बदला ले। 
    वही नेशनल खिलाडिय़ों ने भी बॉक्सिग में पाकिस्तान के साथ खेलने से इंकार कर दिया है। महिला खिलाड़ी भी इस घटना से काफी क्षुब्द है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे इस मामले में बिना देरी करे ही बदला ले तथा इंसाफ दिलवाएं। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.