रोहतक: PGI अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस बार PGI से एक बच्ची गायब हो जाती है और किसी को भी कानो कान खबर नहीं होती.

बच्ची को लेकर गायब हुई महिला
दरअसल वार्ड नंबर दो में एक डिलेवरी हुई. जिसके बाद महिला अपनी बच्ची को इंजेक्शन लगवाने ले गई और अचानक से बेहोश हो गई. महिला की ननद रिंकल ने बच्ची को अपनी गोद में लिया हुआ था. तभी एक अनजान महिला ने कहा कि तुम अपनी भाभी को संभालो मैं बच्ची को संभालती हूं. ननद ने औरत को बच्चा दे दिया और भाभी की देखभाल करने लगी. इसके कुछ देर बाद जब ननद रिंकल ने महिला को देखा तो महिला वहां नहीं मिली.
पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज
काफी देर तक महिला के न मिलने पर पीजीआई प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो सबसे पूछताछ की उसके बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिला को गिरफ्तार किया.