नई दिल्ली: टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल में 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं. हिटमैन ने अपना पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था, जिस मैच के बारे में रोहित ने एक दिलचस्प बात शेयर की है. उन्होंने कहा कि इस पारी के दौरान मैंने कप्तान एमएस धोनी की बातों को नजरअंदाज कर दिया था, जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था.
धोनी ने रोहित को क्या कहा था?
रोहित शर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक नवंबर 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. इस मैच में रोहित और शिखर धवन ओपनर के तौर पर क्रीज आए थे. लेकिन धवन 60 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद विराट कोहली (0), सुरेश रैना (28) और युवराज सिंह (12) रन बनाकर जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. 34 वें ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 207 था.
उसके बाद धोनी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने रोहित को सुरक्षित खेलने और पारी के अंत तक खेलने की सलाह दी और खुद जोखिम उठाने की बात कही. लेकिन रोहित ने इस सलाह को नजरअंदाज कर दिया और वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर आक्रमण करना बंद नहीं किया. रोहित ने यह बात 2020 में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कही थी.
इंस्टा लाइव के दौरान रोहित ने यह भी कहा, 'साझेदारी के दौरान वह (धोनी) मुझसे लगातार बात और चर्चा करते रहे कि आप एक सेट बल्लेबाज हो, आपको 50वें ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी और मैं बड़े शॉट के लिए जोखिम उठाऊंगा.'
रोहित की सनसनीखेज पारी खेली
इस मैच में रोहित ने 158 गेंदों पर 209 रन बनाए. जिसमें 12 चौके और 16 छक्के शामिल थे. दूसरी ओर से धोनी ने 38 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने 383 रनों का विशाल स्कोर बनाया. भारत इस मैच को 57 रनों से जीतने में कामयाब रहा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 326 रनों पर सीमित हो गया था.
रोहित के दोहरे शतक
रोहित शर्मा ने वनडे में अब तक तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं और यह सभी दोहरे शतक भारत में आए हैं. उन्होंने अपना दूसरा दोहरा शतक नवंबर 2014 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. इस मैच में, उन्होंने 173 गेंदों पर 264 रन बनाकर वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने अपना तीसरा दोहरा शतक दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया. जब उन्होंने मोहाली में 153 गेंदों पर 208* रन बनाए.
रोहित के करियर की सबसे बड़ी निराशा
रोहित ने 2011 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने को अपने करियर की सबसे बड़ी निराशा बताया. 2011 का विश्व कप भारत में हुआ था और फाइनल मैच रोहित के घरेलू मैदान मुंबई में खेला गया था. ये सभी चीजें रोहित के दर्द को और बढ़ा देते हैं.
बाद में रोहित ने वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. वनडे विश्व कप में सर्वाधिक शतक (7) का रिकॉर्ड उनके नाम है. उन्होंने अकेले 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाए थे. रोहित ने 2015 विश्व कप में 47.14 की औसत से 330 रन बनाए. कुल मिलाकर रोहित ने वनडे विश्व कप में 28 मैचों में 60 से ज़्यादा की औसत से 1,575 रन बनाए हैं.
वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में रोहित चौथे स्थान पर हैं. 2023 वनडे विश्व कप में उन्होंने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया को फाइनल में पहुँचाया, लेकिन खिताब से सिर्फ़ एक कदम दूर रह गे.