ETV Bharat / city

रोहतक की इस कॉलोनी के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान

ब्राह्मण मंडी कॉलोनी के लोग पानी की किल्लत की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों से बताया कि नल में पानी की बूंद भी नहीं आ रही है.

कॉलोनी के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 7:16 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 7:35 AM IST

रोहतक: सरकार हर मूलभूत सुविधाएं देने का वादा करती है. लेकिन ये वादे घोषणा ही बनकर रह जाते हैं. पानी लागों के लिए कितना जरूरी है इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं. लेकिन रोहतक शहर की ब्राह्मण मंडी कॉलोनी के लोग बून्द-बून्द पानी के लिए तरस रहे हैं. पिछले 8 दिन से उनकी कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पतंजलि ने खरीदी अरावली में जमीन! सरपंच ने ईटीवी से कहा- हमें धोखा देकर हड़प ली

कॉलोनीवासियों का कहना है पहले भी गन्दा पानी आता था, लेकिन अब तो हद हो गई है, नल में पानी की बूंद भी नहीं आ रही. रात को 2-3 बजे नल के पास बर्तन लेकर बैठ जाते हैं और सुबह तक इंतजार करते रहते हैं. दूसरी कॉलोनियों में जाते हैं तो वहां पानी नहीं मिलता.

रोहतक: सरकार हर मूलभूत सुविधाएं देने का वादा करती है. लेकिन ये वादे घोषणा ही बनकर रह जाते हैं. पानी लागों के लिए कितना जरूरी है इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं. लेकिन रोहतक शहर की ब्राह्मण मंडी कॉलोनी के लोग बून्द-बून्द पानी के लिए तरस रहे हैं. पिछले 8 दिन से उनकी कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पतंजलि ने खरीदी अरावली में जमीन! सरपंच ने ईटीवी से कहा- हमें धोखा देकर हड़प ली

कॉलोनीवासियों का कहना है पहले भी गन्दा पानी आता था, लेकिन अब तो हद हो गई है, नल में पानी की बूंद भी नहीं आ रही. रात को 2-3 बजे नल के पास बर्तन लेकर बैठ जाते हैं और सुबह तक इंतजार करते रहते हैं. दूसरी कॉलोनियों में जाते हैं तो वहां पानी नहीं मिलता.

Download link 

Rohtak Water Problam Byte Amar Deep Sharma.mp4

9.88 MB

Rohtak Water Problam Byte Kuldeep Kaur.mp4

25.5 MB

Rohtak Water Problam Byte Rami and Sofia.mp4

34.5 MB

Rohtak Water Problam-1.mp4

21.9 MB

Rohtak Water Problam-2.mp4

23 MB



रोहतक। पानी की समस्या से जूझ रहे है शहर के लोग

बोले, वोट मांगने आ जाते हैं, फिर कोई नही पूछता

पिछले 8 दिन से नही आया है 1 बून्द भी पानी

एंकर-नेता वोट मांगने आते है और हर चीज का वायदा करतें है, लेकिन समस्या का समाधन नही हो पाता। रोहतक़ शहर की ब्राह्मण मंडी कालोनी के लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है। पिछले 8 दिन से इनके नलों में एक बूंद भी पानी नही आया है। इस तपती गर्मी में उन्हें दूसरी कालोनियों में बर्तन उठा कर भागना पड़ता है और खाली हाथ लौट आते हैं। लेकिन कोई भी उनकी इस समस्या का समाधान करने को तैयार नही है।

वीओ-1  सरकार हर मूलभूत सुविधाएं देने का वायदा करती है। लेकिन ये वायदे घोषणा ही बनकर रह जाती हैं। इस गर्मी में पानी लागों के लिए कितना जरूरी है। इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है। लेकिन रोहतक़ शहर की ब्रहामण मंडी कालोनी के लोग बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे हैं। पिछले 8 दिन से उनकी कालोनी में पानी नही आ रहा है।

वीओ-2 कालोनी वासियों का कहना है पहले भी गन्दा पानी आता था, लेकिन अब तो हद हो गई है, नल में पानी की बूंद भी नही आ रही। रात को 2-3 बजे नल के पास बर्तन लेकर बैठ जाते है और सुबह  तक इंतजार करते रहते हैं। दूसरी कालोनियों में जाते हैं तो वहां पानी नही मिलता। यही नही रिश्तेदारों को भी पानी साथ लेकर आना पड़ रहा है। लेकिन सुनने वाला कोई नही है। अब वे कहां जाएं।

बाईट रामी, सोफिया, कुलदीप कौर व अमरदीप शर्मा, कालोनी वासी
Last Updated : Jun 12, 2019, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.