रोहतक: एशिया की सबसे बड़ा कपड़ा मार्किट शोरी क्लाथ मार्केट के प्रधान गुलशन ईशपुनयानी की अध्यक्षता में एक आवश्यक मिटिंग उनके कार्यालय में की गई जिसमें कोरोना से सुरक्षा के चलते वर्किंग बॉडी के सदस्यों की एक आवश्यक मिटिंग की गई जिसमें सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और इस बात पर सर्वसम्मति से फैसला लिया की कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की नौबत आ चुकी है लेकिन सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं तो मार्कट को कुछ दिनों के लिए खुद बन्द कर दिया जाए.
प्रधान गुलशन ईशपुनयानी ने कहा की बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की जनता को अगर बचाना है तो सरकार को सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाना चाहिए और इसे बिना देरी किए पूरे हरियाणा में लागू करना चाहिए क्योंकि हालात बद से बदतर हो चुके है और सरकार अगर खुद फैसला नहीं ले सकती तो सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए और लॉकडाउन पर विचार करना चाहिए.
प्रधान ने कहा की सरकार को कई दिन से सुझाव दिए जा रहे है कि जनता को बचाए और लॉकडाउन पर विचार करें या तब तक वीकेंड कर्फ्यू लगाए परंतु हठधर्मी सरकार के कानो मे जूं रेंगना तो दूर प्रशासन ने भी एक मिटिंग तक की आवश्यकता नहीं समझी जबकि रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा ने भी प्रशासन को सलाह दी थी कि व्यापारी वर्ग अगर लॉकडाउन चाहता है तो एक मिटिंग बुला कर निर्णय लेना चाहिए लेकिन कोई फैसला नही लिया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के कैदी बन रहे RJ, अब इन जेलों में रेडियो स्टेशन का उद्घाटन
महामारी के समय मे सरकार का पहला राजधर्म जनता की रक्षा का है पर माननीय मुख्यमंत्री जी का कहना है लॉकडाउन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर फर्क पड़ता है लेकिन सोचने की बात है की जान है तो जहान है. परन्तु सरकार का रवैया साफ है. सरकार को आदमी से ज्यादा आमदनी की जरूरत है, इसलिए व्यापारी वर्ग को स्वंय लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा और निर्णय लिया कि शोरी क्लाथ मार्केट मे 1 मई शनिवार शाम 6 बजे से लेकर रविवार 9 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा और मार्केट सोमवार 10 मई को खुलेगी. पहले भी व्यापारी वर्ग का लॉकडाउन में अहम रोल रहा है और आगे भी राजनीति से ऊपर उठ कर सतर्कता से जिम्मेदारी निभाने की जरुरत है ताकि सभी सुरक्षित रह सके.