रोहतक: शेफाली ने वेस्टइंडीज में सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. अब तक सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. अब ये रिकॉर्ड रोहतक की शेफाली के नाम हो गया.
रोहतक की रहने वाली शेफाली ने पहले मैच में 49 गेंदों में 73 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी 35 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाये, जिसमें दस चौके और दो छक्के शामिल हैं. दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना 30 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत ने 10.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 104 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है.
वहीं शेफाली वर्मा के इस शानदार खेल के बाद रोहतक में उनके घर पर खुशी का माहौल है. शेफाली मध्यवर्गीय परिवार से हैं. इनके पिता की रोहतक में ज्वैलरी शॉप है. शेफाली के माता पिता अपनी बेटी की कामयाबी से बहुत खुश हैं और कामना कर रहे हैं. वह इसी तरह से देश और प्रदेश का नाम रोशन करती रहे.
शेफाली द्वारा कम उम्र में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के तीस साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिए जाने पर उनके पिता संजीव वर्मा और मां परवीन बाला ने बताया कि शेफाली को क्रिकेट का शौक तब हुआ, जब सचिन तेंदुलकर रोहतक में रणजी मैच खेलने के लिए आए हुए थे. शेफाली ने उनका आखिरी मैच देखा और कहने लगी मुझे क्रिकेटर बनना है और फिर उसने खूब मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया.
ये भी पढ़ें- 12 नवंबर को होगा हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार: दुष्यंत चौटाला