ETV Bharat / city

काउंटिंग के दिन तीन स्तर की सुरक्षा के साथ रोहतक पुलिस-प्रशासन मुस्तैद - security

मतगणना केन्द्रों का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है. बाहरी घेरे में जिला पुलिस, मध्य घेरे में आईआरबी और आंतरिक घेरे में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. मतगणना केन्द्र के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तीन स्तर पर गहनता से तलाशी ली जाएगी.

काउंटिंग के दिन के लिए सुरक्षा कड़ी
author img

By

Published : May 21, 2019, 7:23 PM IST

रोहतक: मतगणना के लिए रोहतक पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है. प्रत्येक मतगणना केन्द्र की सुरक्षा का प्रभार राजपत्रित अधिकारी को सौंपा गया है. मतगणना भवन व आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा. मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्ति को तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था व चेकिंग से गुजरना होगा.

काउंटिंग के दिन के लिए सुरक्षा कड़ी

जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग द्वारा रोहतक लोकसभा में आने वाली जिला की चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों और डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग-2 स्थान निर्धारित किए गए हैं. इसके लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. मतगणना सेण्टर तक पहुंचने के लिए तीन तरह की सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना होगा.

जाट शिक्षण संस्थान के अंदर स्थित सभी मतगणना केन्द्रों पर एवं कैम्पस के अंदर व बाहर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का प्रभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक डॉ. अंशु सिंगला को सौंपा गया है. मतगणना होने वाले प्रत्येक भवन की सुरक्षा का प्रभार राजपत्रित अधिकारी को सौंपा गया है. जिनकी सहायता के लिए एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है.

मतगणना के दौरान केवल अधिकृत व्यक्ति को मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. अन्य किसी भी व्यक्ति को मतगणना भवन के अंदर व उसके आस-पास जाने नही दिया जाएगा.

मतगणना केन्द्रों का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है. बाहरी घेरे में जिला पुलिस, मध्य घेरे में आईआरबी और आंतरिक घेरे में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. मतगणना केन्द्र के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तीन स्तर पर गहनता से तलाशी ली जाएगी.

किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु जैसे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रोनिक गैजेट आदि को मतगणना भवन के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा. मतदान केन्द्र के अंदर उम्मीदवार, एजेन्ट, मतगणना के लिए नियुक्त कर्मचारी या जिस व्यक्ति के पास प्रवेश करने का अनुमति पत्र होगा केवल उसको ही अंदर प्रेवश करने दिया जाएगा.

दिल्ली बाईपास चौक से मेडिकल मोड़ तक कुल 11 स्थानों पर नाकाबन्दी की जाएगी. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक सोनू नरवाल को प्रभार सौंपा गया है. जिनकी सहायता के लिए प्रभारी यातायात को लगाया गया है. मतगणना में आने वाले व्यक्तियों के लिए दो जगह वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

मतगणना वाले दिन दिल्ली बाईपास से मेडिकल मोड़ तक की सड़क आमजन के लिए बाधित रहेगी. इस सड़क पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. दिल्ली बाईपास चौक व मेडिकल मोड़ पर विशेष रुप से नाकाबन्दी की जाएगी. जो वाहनों को आगे आने से रोकेगी.

रोहतक: मतगणना के लिए रोहतक पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है. प्रत्येक मतगणना केन्द्र की सुरक्षा का प्रभार राजपत्रित अधिकारी को सौंपा गया है. मतगणना भवन व आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा. मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्ति को तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था व चेकिंग से गुजरना होगा.

काउंटिंग के दिन के लिए सुरक्षा कड़ी

जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग द्वारा रोहतक लोकसभा में आने वाली जिला की चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों और डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग-2 स्थान निर्धारित किए गए हैं. इसके लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. मतगणना सेण्टर तक पहुंचने के लिए तीन तरह की सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना होगा.

जाट शिक्षण संस्थान के अंदर स्थित सभी मतगणना केन्द्रों पर एवं कैम्पस के अंदर व बाहर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का प्रभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक डॉ. अंशु सिंगला को सौंपा गया है. मतगणना होने वाले प्रत्येक भवन की सुरक्षा का प्रभार राजपत्रित अधिकारी को सौंपा गया है. जिनकी सहायता के लिए एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है.

मतगणना के दौरान केवल अधिकृत व्यक्ति को मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. अन्य किसी भी व्यक्ति को मतगणना भवन के अंदर व उसके आस-पास जाने नही दिया जाएगा.

मतगणना केन्द्रों का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है. बाहरी घेरे में जिला पुलिस, मध्य घेरे में आईआरबी और आंतरिक घेरे में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. मतगणना केन्द्र के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तीन स्तर पर गहनता से तलाशी ली जाएगी.

किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु जैसे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रोनिक गैजेट आदि को मतगणना भवन के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा. मतदान केन्द्र के अंदर उम्मीदवार, एजेन्ट, मतगणना के लिए नियुक्त कर्मचारी या जिस व्यक्ति के पास प्रवेश करने का अनुमति पत्र होगा केवल उसको ही अंदर प्रेवश करने दिया जाएगा.

दिल्ली बाईपास चौक से मेडिकल मोड़ तक कुल 11 स्थानों पर नाकाबन्दी की जाएगी. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक सोनू नरवाल को प्रभार सौंपा गया है. जिनकी सहायता के लिए प्रभारी यातायात को लगाया गया है. मतगणना में आने वाले व्यक्तियों के लिए दो जगह वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

मतगणना वाले दिन दिल्ली बाईपास से मेडिकल मोड़ तक की सड़क आमजन के लिए बाधित रहेगी. इस सड़क पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. दिल्ली बाईपास चौक व मेडिकल मोड़ पर विशेष रुप से नाकाबन्दी की जाएगी. जो वाहनों को आगे आने से रोकेगी.



 
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/e2a9e1cf20e2bde36435cb5ed6f3e6ea20190521100111/5377c9180d9532cab78311dd64e1596120190521100111/3dd8eb
3 files 
ROHTAK_COUNTING SECURITY-2.mp4 
ROHTAK_COUNTING SECURITY-BYTE-JASHAN DEEP SINGH (SP.mp4 
ROHTAK_COUNTING SECURITY-1.mp4 

रोहतक:मतगणना वाले दिन विशेष सुरक्षा प्लान  होगा लागू 
मतगणना भवन व आस-पास तैनात होगा भारी संख्या में पुलिस बल*
दिल्ली बाईपास से मेड़ीकल मोड़ तक सड़क मार्ग पर नही होगा आवागमन

 
एंकर रीड़:-मतगणना के लिए रोहतक पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। प्रत्येक मतगणना केन्द्र की सुरक्षा का प्रभार राजपत्रित अधिकारी को सौपा गया है। मतगणना भवन व आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा। मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने वाले  व्यक्ति को तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था व चैकिंग से गुजरना होगा। 23 मई को रोहतक लोकसभा  रोहतक में चार विधानसभा सीटों की होगी मतगणना 

वीओ:1 जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग द्वारा रोहतक लोकसभा में आने वाली जिला की चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों तथा डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग-2 स्थान निर्धारित किए गए है। इसके भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है मतगणना सेण्टर तक पहुंचने के लिए तीन तरह की सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना होगा चाहे वो काउंटिंग एजेंट हो या कोई बड़ा अधिकारी रोहतक लोकसभा  महम विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय मल्टीपरपज हॉल में, गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती प्रथम तल वर्कशाल सीआर पॉलीटेक्नीक में, रोहतक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती जाट हीरोज मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हाल में, कलानौर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती सी.आर. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के हाल व बेलट पेपर एवं डाक मत पत्रों की गिनती जिम्नेजियम हॉल, सीआर पॉलीटेक्नीक में होनी निश्चित हुई है।

वीओ:2  जाट शिक्षण संस्थान के अंदर स्थित सभी मतगणना केन्द्रों पर एवं कैम्पस के अंदर व बाहर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का प्रभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक डॉ. अंशु सिंगला को सौपा गया है। मतगणना होने वाले प्रत्येक भवन की सुरक्षा का प्रभार राजपत्रित अधिकारी को सौपा गया है। जिनकी सहायता के लिए एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है। मतगणना के दौरान केवल अधिकृत व्यक्ति को मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। अन्य किसी भी व्यक्ति को मतगणना भवन के अंदर व उसके आस-पास जाने नही दिया जाएगा। सभी मतगणनों भवनों के चारों तरफ उचित संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगा। 

वीओ:3 मतगणना केन्द्रों का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है। बाहरी घेरे में जिला पुलिस, मध्य घेरे में आई.आर.बी. व आंतरिक घेरे में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। मतगणना केन्द्र के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तीन स्तर पर गहनता से तलाशी ली जाएगी। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु जैसे मोबाईल फोन, इलैक्ट्रोनिक गेजैट आदि को मतगणना भवन के अंदर जाने नही दिया जाएगा। मतदान केन्द्र के अंदर उम्मीद्वार, एजेन्ट, मतगणना हेतू नियुक्त कर्मचारी या जिस व्यक्ति के पास प्रवेश करने का अनुमति पत्र होगा केवल उसको ही अंदर प्रेवश करने दिया जाएगा। मतगणना केन्द्रों के बाहर मुख्य मार्ग पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का प्रभार उप पुलिस अधीक्षक   गोरख पाल व  ताहिर हुसैन को सौपा गया है। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था स्थिती से निपटने के लिए दंगा निरोधक उपकरण से सुसज्जित पुलिस बल मौके पर तैनात रहेगा। इसके अलावा आधुनिक हथियारों से सुसज्जित स्वाट टीम भी मतगणना केन्द्रो के आस-पास तैनात रहेगी। जिला स्तर पर रिजर्व पुलिस बल तैनात रहेंगा। 

वीओ:4 दिल्ली बाईपास चौक से मेड़ीकल मोड़ तक कुल 11 स्थानों पर नाकाबन्दी की जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक   सोनू नरवाल को प्रभार सौपा गया है जिनकी सहायता के लिए प्रभारी यातायात को लगाया गया है। मतगणना में आने वाले व्यक्तियों के लिए दो जगह वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दिल्ली बाईपास चौक की तरफ से आने वाले व्यक्ति अपना वाहन जाट कॉलेज जिम्नेजियम हाल के पीछे खाली जगह पर पार्क कर सकते है। मेड़ीकल मोड़ की तरफ से आने वाले व्यक्ति अपना वाहन पंडित नेकी राम शर्मा कॉलेज के पीछे फुटबाल ग्राउण्ड में पार्क कर सकते है। मतगणना में आने वाले व्यक्ति अपना वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करे। सड़क पर किसी भी वाहन को खड़ा होनी नही दिया जाएगा। 

वीओ:5  मतगणना वाले दिन दिनांक 23 मई को दिल्ली बाईपास से मैडीकल मोड़ तक की सड़क आमजन के लिए बाधित रहेंगी। इस सड़क पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। दिल्ली बाईपास चौक व मेड़कील मोड़ पर विशेष रुप से नाकाबन्दी की जाएगी जो वाहनों को आगे आने से रोकेगी। मेड़ीकल मोड़ पर लगे नाका से वाहनों को दिल्ली बाईपास चौक की तरफ व दिल्ली बाईपास चौक पर लगे नाका से वाहनों को मेड़ीकल मोड़ की तरफ जाने नहीं दिया जाएगा।  रोहतक शहर से दिल्ली बाईपास या दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन सोनीपत स्टेड से शीला बाईपास चौक होते हुए दिल्ली बाईपास पहुँचे। इसी तरह दिल्ली बाईपास से रोहतक शहर के अंदर प्रवेश करने वाले वाहन दिल्ली बाईपास से शीला बाईपास होते हुए शहर में प्रवेश कर सकते है। रोहतक पुलिस द्वारा आमजन से अनुरोध है कि मतगणना वाले दिन मेड़ीकल मोड़ से दिल्ली बाईपास तक के मार्ग को छोड़कर वैकल्पिक रास्तों को प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचे। 


वीओ:6 दिल्ली बाईपास चौक की तरफ से पीजीआईएमएस रोहतक में जाने वाली एम्बुलेंस व आपत्त वाहनों को महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के अंदर से निकाला जाएगा। जिसके लिए रूट निर्धारित किया गया है। दिल्ली बाईपास चौक से एमडीयू गेट नम्बर-1, क्रांति चौक, वी.सी. निवास के पीछे से होते हुए वीसी ऑफिस पीजीआईएमएस रोहतक पर निकाला जाएगा। इसी प्रकार पीजीआईएमएस रोहतक से दिल्ली बाईपास चौक की तरफ जाने वाली एम्बुलेंस व आपत्त वाहनों को इसी रूट से निकाला जाएगा। प्रत्येक प्वाईंट पर यातायात कर्मचारी लगाए गए है जो लोगो का मार्गदर्शन करेंगे तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रखेंगे। एम्बुलेंस व आपत्त वाहन के अलावा अन्य किसी वाहन उक्त रास्ते से जाने की मनाही होगी। 


बाइट:जश्न डीप सिंह रंधावा रोहतक एसपी  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.