रोहतक: पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अशोक चौक पर मस्त बनारसी पान की दुकान पर छापा मारा है. पुलिस के पास इस दुकान पर ई-सिगरेट व ई-हुक्का बेचने की सूचना थी.
इस रेड के बाद आसपास की पान की दुकानों पर हड़ंकप मच गया. पुलिस को सूचना मिली कि मस्त पान भंडार पर अवैध तरीके से ई-सिगरेट, ई-हुक्का आदि नशीला सामान बेचा जा रहा था. पुलिस को यहां से नशीले पदार्थ मिले हैं.
इसके बाद सिविल लाइन थाने के इंचार्ज नरेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के इंस्पेक्टर मनजीत मान के साथ टीम गठित की और छापा मारा. पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है. नशीले पदार्थ बेचने पर दुकानदार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: ज्यादा दिन नहीं चलेगी गठजोड़ वाली बीजेपी-जेजेपी सरकार- गीता भुक्कल