रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और बनवारी लाल को छोड़कर खट्टर सरकार के सारे मंत्री चुनाव हार गए. वहीं सरकार में सहकारिता मंत्री रहे मनीष ग्रोवर को कांग्रेस के बीबी बत्रा ने हरा दिया. वो रोहतक से बीजेपी के प्रत्याशी थे.
हार के बाद मनीष ग्रोवर ने बीबी बत्रा और भूपेंद्र हुड्डा को जीत की बधाई देते हुए कहा है कि वो जनता से मिले मैंडेट का सिर झुका कर स्वागत करते हैं. हार के कारणों की समीक्षा करेंगे. प्रदेश में सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी.
मनीष ग्रोवर ने हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हार जीत राजनीति का हिस्सा है और जो कमी रही है, वो उन पर मंथन करेंगे. रोहतक की जनता ने जो फैसला किया है उसका वो सिर झुका कर स्वागत करते हैं.
जनता ने बीजेपी के विकास कार्य को ठुकराया- मनीष
मनीष ग्रोवर ने कहा कि जनता ने हमारे विकास कार्य को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद और परिवारवाद को रोका, लेकिन उसे जनता को समझने में कमी रही. उन्होंने कहा कि हार के कारणों का आंकलन और समीक्षा करेंगे. गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और बनवारी लाल को छोड़कर कैप्टन अभिमन्यु, राम बिलास शर्मा समेत खट्टर सरकार के सारे मंत्री चुनाव हार गए.
सुभाष बराला
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. टोहाना में उन्हें जननायक जनता पार्टी के देवेंदर सिंह बबली ने 52,302 वोटों के अंतर से हराया.
कैप्टन अभिमन्यु
नारनौंद विधानसभा सीट से खट्टर सरकार में वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु को हार का सामना करना पड़ा है.
ओपी धनखड़
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओम प्रकाश धनकड़ चुनाव हार गए. उनको कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने हराया.
रामबिलास शर्मा
खट्टर सरकार में शिक्षा मंत्री रहे राम बिलाश शर्मा कांग्रेस के राव दान सिंह से चुनाव हार गए. वो महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे.
कविता जैन
खट्टर सरकार में मंत्री रही कविता जैन सोनीपत विधानसभा चुनाव हार गईं. उनको कांग्रेस ने सुरेंद्र पंवार ने 32878 वोटों से हरा दिया.
कृष्ण लाल पंवार
कृष्ण लाल पंवार भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. इसराना से कांग्रेस के बलबीर सिंह ने पंवार को 20,015 वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त दी.
कर्णदेव कंबोज
मंत्री कर्ण देव कंबोज भी रादौर से हार गए. उन्हें कांग्रेस के बिशन लाल ने 2,541 वोटों के अंतर से हराया.
ये भी पढ़ें- BJP-JJP गठबंधन के बाद सोशल मीडिया पर आया उबाल, यूजर्स ने इस तरह किया ट्रोल