रोहतक: हरियाणा के विभिन्न खाप प्रतिनिधियों (Khap representatives held a meeting in Rohtak ) ने हरियाणा में आगामी दिनों में होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में जाट समाज (Jat community in Rajya Sabha elections) की उचित भागीदारी की मांग की है. इस संबंध में सोमवार को यहां मैना पर्यटन केंद्र में विभिन्न खाप प्रतिनिधि एकजुट हुए और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. दरअसल हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटें खाली होने वाली हैं. सुभाष चंद्रा और दुष्यंत गौतम का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में इन सीटों पर दावेदारी शुरू हो गई है.
चरखी दादरी के विधायक एवं सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि जाट समाज चाहता है कि राज्यसभा की सीटों में उसे उचित प्रतिनिधित्व मिले. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से विशेष रूप से मांग की है कि वह जाट समाज की अनदेखी न करे. उन्होंने कहा कि जाट समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग को लेकर आज रोहतक से अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bharatiya Janata Party National President JP Nadda) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जाएगी.
वहीं, सर्वखाप पंचायत के संयोजक महेंद्र नांदल ने कहा कि हरियाणा जाट बाहुल्य क्षेत्र है. खेल के क्षेत्र में और देश की सीमाओं की रक्षा करने के मामले में जाट समाज अग्रणी है, लेकिन राजनीति में जनसंख्या के हिसाब से उसे उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग है कि जाट समाज को इस बार राज्यसभा चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए.