रोहतक: रोहतक में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसके बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. यही नहीं गली में पड़े पत्थरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पत्थरबाजी कितनी भयानक होगी.
पुलिस के अनुसार रोहतक के करतारपुरा में सुबह के समय मकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. कहासुनी के बाद उनके बीच पथराव शुरू हो गया. मकान की छत पर चढ़कर पथराव किया गया. इससे गली में भगदड़ मच गई. गली से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
सूचना मिलने पर इंद्रा कालोनी चौकी प्रभारी एएसआई सुभाष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट का भी आरोप लगाया है. जिसमें मांगेराम पक्ष से उसकी पत्नी ओमपति घायल हो गई, जबकि दूसरे पक्ष से वीरेंद्र और उसकी पत्नी मोनिका को चोट आई है.
पुलिस देर शाम तक दोनों पक्षों शिकायत का इंतजार करती रही, लेकिन शाम के समय समझौते के लिए उनके बीच पंचायत भी हुई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित में दिया है कि उन्हें दो दिन का समय दिया जाए.
एक पक्ष का यह आरोप
मांगेराम के बेटे कुलदीप ने आरोप लगाया है कि उनके मकान के आसपास काफी समय से नशे का धंधा चल रहा है. बाहरी लोग वहां पर नशीले पदार्थ खरीदने के लिए आते हैं, जिससे माहौल खराब होता है. शनिवार को एक व्यक्ति ने उनके परिवार की महिला के साथ भी अभद्र बर्ताव किया था. विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट कर दी थी. गौरतलब है कि नशीले पदार्थ को लेकर करतारपुरा पहले भी सुर्खियों में रह चुका है. पहले भी कई बार नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर झगड़े हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में 9 साल की मासूम के साथ की अश्लील हरकत, आरोपी फरार