रोहतक: हरियाणा प्रदेश में बीजेपी संगठन के चुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते कुछ देरी से हो रहे हैं. लेकिन अब संगठन के चुनाव को अमलीजामा पहनाने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के चलते आज रोहतक में बीजेपी प्रदेश संगठन की बैठक हुई. जिसमें संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया गया.
कार्यकर्ताओं को दिए गए दिशा निर्देश
इस दौरान कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें और उसके बाद चुनावों की आगामी रणनीति तय होगी.
बैठक पर बोले सांसद संजय भाटिया
बैठक में पहुंचे करनाल से सांसद संजय भाटिया ने बताया कि संगठन के चुनावों की प्रक्रिया का समय है इसलिए यह बैठक बुलाई गई है. इस बैठक के बाद आगामी चुनावी रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा और उसके बाद फरवरी महीने में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद तय होगा कि कौन नए चेहरे आते हैं और कौन से पुराने चेहरे संगठन में अपनी जगह कायम रखते हैं.
ये भी पढ़ें: सिरसा में बढ़े प्याज के 'भाव', सेंचुरी पार कर 130 रूपये प्रति किलो पहुंचा दाम