ETV Bharat / city

हरियाणा की 7 साल की 'लिटिल धोनी' लगाती है हेलिकॉप्टर शाट, जिसके मुरीद हैं कई बड़े क्रिकेटर - रोहतक लिटिल धोनी हेलीकॉप्टर शॉट

रोहतक की 7 साल की लिटिल धोनी का खेल देखकर भारत के ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटर भी मुरीद हो गए हैं. यह बच्ची खेलती ही ऐसा है. धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, विराट कोहली के जैसा ड्राइव और रोहित शर्मा के जैसे बड़े बड़े शॉट लगाती है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने परी शर्मा नाम की इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था जिसे अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

rohtak little dhoni pari sharma video
rohtak little dhoni pari sharma video
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 4:47 PM IST

रोहतक: परी की उम्र भले ही अभी छोटी है लेकिन उनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. जिस वजह से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन, माइकल वॉन, भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव, शिखा पांड़े जैसी खिलाड़ियों ने ट्वीट कर परी शर्मा की खूब तारीफ की है. रोहतक की लिटिल धोनी के नाम से मशहूर परी शर्मा आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है. महेंद्र सिंह धोनी को टीवी पर खेलते देखकर परी शर्मा ने खेलना सीखा. परी महज 7 साल की है, लेकिन हेलीकॉप्टर शॉट हुबहू महेंद्र सिंह धोनी के जैसे लगाती है.

मिलिए हरियाणा की 'क्रिकेट परी' से जिसके मुरीद हैं कई बड़े क्रिकेटर

बड़े-बड़े क्रिकेटर हुए परी शर्मा के मुरीद

परी ने 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, क्योंकि वो अपने पिता और कोच प्रदीप शर्मा का सपना पूरा करना चाहती हैं. वो सपना है देश के लिए खेलना. वेस्टइंडीज के बैट्समैन शाई होप ने परी के लिए कहा कि वो परी जैसा बैट्समैन बनना चाहते हैं. वहीं माइकल वॉन परी के फुटवर्क के मुरीद हो गए हैं. भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शिखा पांडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और अभ्यास को लगातार जारी रखें, भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

लिटिल धोनी रोज 8-10 घंटे करती है प्रैक्टिस

भारतीय क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को परी अपना आदर्श मानती है. बड़े होकर धोनी के जैसे खिलाड़ी बनने का सपना संजोए परी शर्मा हर रोज 8 से 10 घंटे क्रिकेट प्रेक्टिस करती है. परी ने बताया कि मैं हर रोज 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस कर रही हूं. सुबह 5 से 9, दोपहर 2 से 5 और शाम 6 से 8 बजे तक घर पर इनडोर और घर के पास एक ग्राउंड है, वहां भी प्रैक्टिस करती हूं. मैच भी खेलती हूं, मुझे बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग करना अच्छा लगता है. अभी में हेलिकॉप्टर शॉट पर काम कर रही हूं. मेरे पापा ही मुझे कोचिंग देते हैं और मैं पिछले 3 साल से क्रिकेट खेल रही हूं.

पिता का अधूरा सपना करना है पूरा

परी के पिता प्रदीप शर्मा भी क्रिकेट खेलते थे, यूनिवर्सिटी लेवल पर वीरेंद्र सहवाग और जोगिंदर शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ खेला, लेकिन कभी भी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सके. इसलिए पिता ने फैसला किया कि उनका ये सपना उनकी बेटी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा यह अफसोस होता था कि इंडिया को रिप्रेजेंट नहीं कर सका. मैंने तय किया था कि मुझे बेटा हो या बेटी, उसको क्रिकेटर ही बनाऊंगा. परी इतनी छोटी उम्र में ऐसी लगन के साथ खेल रही है कि जल्द ही वो बड़े लेवल पर खेलते हुए नजर आएगी. वहीं परी की मां मोनिका शर्मा का कहना है कि उनकी बेटी के तो मन में जैसे क्रिकेट और धोनी ही हैं बस. परी का दूसरे कामों में कोई मन नहीं लगता बस क्रिकेट खेलती है. उन्होंने कहा कि जब भी टीवी देखती है सिर्फ धोनी की है वीडियो देखती है.

परी की उम्र सात साल है, कोई क्रिकेट टूर्नामेंट भी नहीं खेला है, लेकिन परी एक ऐसी अनोखी प्रतिभा की धनी हैं जिससे वो क्रिकेट ग्राउंड में उतरने से पहले ही दुनिया में छा गई है. अब तो लोगों को बस इस बात का इंतजार रहेगा कि हरियाणा की ये लिटिल धोनी क्रिकेट ग्राउंड पर कब उतरती है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: लॉकडाउन में स्वच्छ हुई हवा, अनलॉक-1 के बाद बढ़ा प्रदूषण

रोहतक: परी की उम्र भले ही अभी छोटी है लेकिन उनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. जिस वजह से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन, माइकल वॉन, भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव, शिखा पांड़े जैसी खिलाड़ियों ने ट्वीट कर परी शर्मा की खूब तारीफ की है. रोहतक की लिटिल धोनी के नाम से मशहूर परी शर्मा आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है. महेंद्र सिंह धोनी को टीवी पर खेलते देखकर परी शर्मा ने खेलना सीखा. परी महज 7 साल की है, लेकिन हेलीकॉप्टर शॉट हुबहू महेंद्र सिंह धोनी के जैसे लगाती है.

मिलिए हरियाणा की 'क्रिकेट परी' से जिसके मुरीद हैं कई बड़े क्रिकेटर

बड़े-बड़े क्रिकेटर हुए परी शर्मा के मुरीद

परी ने 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, क्योंकि वो अपने पिता और कोच प्रदीप शर्मा का सपना पूरा करना चाहती हैं. वो सपना है देश के लिए खेलना. वेस्टइंडीज के बैट्समैन शाई होप ने परी के लिए कहा कि वो परी जैसा बैट्समैन बनना चाहते हैं. वहीं माइकल वॉन परी के फुटवर्क के मुरीद हो गए हैं. भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शिखा पांडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और अभ्यास को लगातार जारी रखें, भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

लिटिल धोनी रोज 8-10 घंटे करती है प्रैक्टिस

भारतीय क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को परी अपना आदर्श मानती है. बड़े होकर धोनी के जैसे खिलाड़ी बनने का सपना संजोए परी शर्मा हर रोज 8 से 10 घंटे क्रिकेट प्रेक्टिस करती है. परी ने बताया कि मैं हर रोज 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस कर रही हूं. सुबह 5 से 9, दोपहर 2 से 5 और शाम 6 से 8 बजे तक घर पर इनडोर और घर के पास एक ग्राउंड है, वहां भी प्रैक्टिस करती हूं. मैच भी खेलती हूं, मुझे बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग करना अच्छा लगता है. अभी में हेलिकॉप्टर शॉट पर काम कर रही हूं. मेरे पापा ही मुझे कोचिंग देते हैं और मैं पिछले 3 साल से क्रिकेट खेल रही हूं.

पिता का अधूरा सपना करना है पूरा

परी के पिता प्रदीप शर्मा भी क्रिकेट खेलते थे, यूनिवर्सिटी लेवल पर वीरेंद्र सहवाग और जोगिंदर शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ खेला, लेकिन कभी भी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सके. इसलिए पिता ने फैसला किया कि उनका ये सपना उनकी बेटी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा यह अफसोस होता था कि इंडिया को रिप्रेजेंट नहीं कर सका. मैंने तय किया था कि मुझे बेटा हो या बेटी, उसको क्रिकेटर ही बनाऊंगा. परी इतनी छोटी उम्र में ऐसी लगन के साथ खेल रही है कि जल्द ही वो बड़े लेवल पर खेलते हुए नजर आएगी. वहीं परी की मां मोनिका शर्मा का कहना है कि उनकी बेटी के तो मन में जैसे क्रिकेट और धोनी ही हैं बस. परी का दूसरे कामों में कोई मन नहीं लगता बस क्रिकेट खेलती है. उन्होंने कहा कि जब भी टीवी देखती है सिर्फ धोनी की है वीडियो देखती है.

परी की उम्र सात साल है, कोई क्रिकेट टूर्नामेंट भी नहीं खेला है, लेकिन परी एक ऐसी अनोखी प्रतिभा की धनी हैं जिससे वो क्रिकेट ग्राउंड में उतरने से पहले ही दुनिया में छा गई है. अब तो लोगों को बस इस बात का इंतजार रहेगा कि हरियाणा की ये लिटिल धोनी क्रिकेट ग्राउंड पर कब उतरती है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: लॉकडाउन में स्वच्छ हुई हवा, अनलॉक-1 के बाद बढ़ा प्रदूषण

Last Updated : Aug 13, 2020, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.