रोहतक: अब डाकघरों से आपको सिर्फ पत्र ही नहीं गंगाजल भी मिलेगा. रोहतक के डाकघरों में मंगलवार से गंगा जल की बिक्री शुरू हो गई है. इसके लिए डाकघरों में अलग से काउंटर भी खोले गए हैं.
हरियाणा: रोहतक पोस्ट ऑफिस में शुरू हुई गंगाजल की बिक्री, दाम 30 रुपये में 250 एमएल - डाकघरों में गंगा जल की बिक्री
अगर आप कांवड़ यात्रा में जाने में असमर्थ हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप घर बैठे गंगा जल मंगवा सकते हैं. अब आप पोस्ट ऑफिस से भी 'गंगा जल' ले सकते हैं. इसकी शुरूआत हरियाणा के रोहतक में हुई है.
रोहतक: अब डाकघरों से आपको सिर्फ पत्र ही नहीं गंगाजल भी मिलेगा. रोहतक के डाकघरों में मंगलवार से गंगा जल की बिक्री शुरू हो गई है. इसके लिए डाकघरों में अलग से काउंटर भी खोले गए हैं.
आज से डाकिया घर दे जाएगा गंगोत्री का गंगाजल, रोहतक से शुरू हुई ये सेवा
अगर आप कांवड़ यात्रा में जानें असमर्थ हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप घर बैठे गंगा जल मंगवा सकते हैं. अब आप पोस्ट ऑफिस से भी 'गंगा जल' ले सकते हैं. इसकी शुरूआत हरियाणा के रोहतक में हुई है.
रोहतक: अब डाकघरों से आपको सिर्फ चिट्ठी-पत्री ही नहीं गंगाजल भी मिलेगा. रोहतक के डाकघरों में मंगलवार से गंगा जल की बिक्री शुरू हो गई है. इसके लिए डाकघरों में अलग से काउंटर भी खोले गए हैं.
250 एमएल गंगाजल 30 रुपये में
डाक विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए छोटे पैक में 250 एमएल गंगा जल मंगाया है. डाक विभाग ने इसकी कीमत 30 रुपये तय की है. डाक विभाग का कहना है कि जो लोग कांवड़ यात्रा के लिए जाने में असमर्थ हैं उनकी इस सुविधा के जरिए बड़ी मदद हो जाएगी और उनको घर बैठे ही गंगा जल मिल जाएगा.
रोहतक के मुख्य डाकघर के केंद्रीय सूचना अधिकारी डीवी सैनी ने बताया कि हमने यह पहल उन लोगों की मदद के लिए शुरू किया जो कांवड़ यात्रा पर जाने में असमर्थ हैं. हम इस पर लाभ नहीं कमा रहे हैं. इसे हम लागत पर ही बेच रहे हैं.
Conclusion: