ETV Bharat / city

खुशखबरी ! हरियाणा में किसान अब खुद करेंगे अपनी फसल की गिरदावरी - मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना

हरियाणा सरकार की 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' योजना के तहत किसान अपनी फसल का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखेगा और किसी भी प्राकृतिक आपदा में अपनी फसल की गिरदावरी भी खुद कर सकेगा.

haryana farmers
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:12 AM IST

रोहतक: हरियाणा सरकार की 'सक्षम किसान-सशक्त किसान' और 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' योजना का प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहतक उपायुक्त ने शनिवार को जिले के गांव करोंथा में कई गांव के सैकड़ों किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी दी.

उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया कि वह इस योजना में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि हर किसान को इस कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके. इस योजना में किसान के प्रत्येक एकड़ में बोई गई फसल का ब्यौरा किसान के पास भी रहेगा और सरकार के पास भी रहेगा, जिससे किसान को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा. योजना की जानकारी पाकर किसान काफी खुश नजर आए.

किसानों को संबोधित करते हुए रोहतक के उपायुक्त आरएस वर्मा ने बारीकी से योजना की तकनीकी जानकारी भी दी. इस योजना में किसान अपनी फसल का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखेगा और किसी भी प्राकृतिक आपदा में अपनी फसल की गिरदावरी खुद कर सकेगा. जिससे बीमा कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी और किसान को उसके नुकसान का उचित दाम मिल सकेगा.

रोहतक में उपायुक्त ने ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी.

किसान फसल चक्र भी अपनाएं, जिससे उसकी फसल के भाव अच्छे मिलेंगे. एक फसल पर किसान ज्यादा जोर देते हैं, तो उसका भाव गिर जाता है और किसान को नुकसान होता है. इस योजना को लेकर किसानों ने कहा कि इस योजना से उनकी फसल सुरक्षित तरीके से बेची जा सकती है और फसलों में होने वाले नुकसान की किसान गिरदावरी कर खुद सरकार को अवगत करा सकता है, इसलिए वह इस योजना से काफी खुश हैं.

रोहतक: हरियाणा सरकार की 'सक्षम किसान-सशक्त किसान' और 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' योजना का प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहतक उपायुक्त ने शनिवार को जिले के गांव करोंथा में कई गांव के सैकड़ों किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी दी.

उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया कि वह इस योजना में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि हर किसान को इस कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके. इस योजना में किसान के प्रत्येक एकड़ में बोई गई फसल का ब्यौरा किसान के पास भी रहेगा और सरकार के पास भी रहेगा, जिससे किसान को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा. योजना की जानकारी पाकर किसान काफी खुश नजर आए.

किसानों को संबोधित करते हुए रोहतक के उपायुक्त आरएस वर्मा ने बारीकी से योजना की तकनीकी जानकारी भी दी. इस योजना में किसान अपनी फसल का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखेगा और किसी भी प्राकृतिक आपदा में अपनी फसल की गिरदावरी खुद कर सकेगा. जिससे बीमा कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी और किसान को उसके नुकसान का उचित दाम मिल सकेगा.

रोहतक में उपायुक्त ने ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी.

किसान फसल चक्र भी अपनाएं, जिससे उसकी फसल के भाव अच्छे मिलेंगे. एक फसल पर किसान ज्यादा जोर देते हैं, तो उसका भाव गिर जाता है और किसान को नुकसान होता है. इस योजना को लेकर किसानों ने कहा कि इस योजना से उनकी फसल सुरक्षित तरीके से बेची जा सकती है और फसलों में होने वाले नुकसान की किसान गिरदावरी कर खुद सरकार को अवगत करा सकता है, इसलिए वह इस योजना से काफी खुश हैं.

Intro:हरियाणा में किसान अब खुद करेंगे अपनी फसल की गिरदावरी ।
अपनी फसल , अपना ब्योरा हरियाणा सरकार की अनूठी योजना ।
किसानों के लिए पारदर्शी रहेगी यह योजना।

हरियाणा सरकार की सक्षम किसान , सशक्त किसान ,अपनी फसल ,अपना ब्योरा , योजना का प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । इसी कड़ी में रोहतक उपायुक्त ने आज जिला के गांव करोंथा में कई गांव के सैकड़ों किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी दी और किसानों से आह्वान किया कि वह इस योजना में बढ़-चढ़कर भाग ले ताकि हर किसान को इस कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके । इस योजना में किसान के प्रत्येक एकड़ में बोई गई फसल का बोरा किसान के पास भी रहेगा और सरकार के पास भी रहेगा । जिससे किसान को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा ।यह योजना पाकर किसान काफी खुश नजर आए ।
Body:किसानों को संबोधित करते हुए रोहतक के उपायुक्त आर एस वर्मा ने अपनी फसल अपना ब्योरा की बारीकी से तकनीकी की जानकारी दी । इस योजना में किसान अपनी फसल का ऑनलाइन रिकॉर्डर रखेगा और किसी भी प्राकृतिक आपदा में अपनी फसल की गिरदावरी खुद कर सकेगा जिससे बीमा कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी और किसान को उसके नुकसान का उचित दाम मिल सकेगा किसान फसल चक्र भी अपनाएं जिससे उसकी फसल के भाव अच्छे मिलेंगे एक फसल पर किसान ज्यादा जोर देते हैं तो उसका भाव गिर जाता है और किसान को नुकसान होता है किसान ऑनलाइन अपनी पूरी जमीन का हिसाब किताब अब खुद रख सकेगा इससे सरकार को भी फायदा है क्योंकि सरकार के पास सही आंकड़े इकट्ठे होंगे कि रवि के समय कितनी फसल बोई गई और खरी फ के समय कौन कौन सी कितनी फसल बोई गई ताकि सरकार समय रहते उसका खरीदने का उचित प्रबंध कर सकेगी और किसानों को उसका उचित भाव मिल सकेगा ।

Byte - आर एस वर्मा ,उपायुक्त रोहतकConclusion:इस योजना को पाकर किसान काफी खुश नजर आए , उन्होंने कहा कि इस योजना से उनकी फसल सुरक्षित तरीके से बेची जा सकती है और फसलों में होने वाले नुकसान की किसान गिरदावरी कर खुद सरकार को अवगत करा सकता है । इसलिए वह यह योजना पाकर काफी खुश हैं।

बाइट -किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.