ETV Bharat / city

जब हमें इनेलो से निकाला गया तब कहां थे खाप नेता- दुष्यंत चौटाला - चौटाला परिवार

हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए खाप की जेजेपी और इनेलो को एक करने की कोशिशों को झटका लगा है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटला ने राजनीतिक तौर पर एक होने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.

दुष्यंत चौटाला, जेजेपी नेता
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 11:46 PM IST

रोहतक: चौटाला परिवार को एक करने की कवायद में खाप नेता और दुष्यंत चौटाला फिर आमने-सामने हो गए है. जहां खाप नेताओं ने दुष्यंत चौटाला से माफी मांगने की बात कही, वहीं दुष्यंत चौटाला ने खाप नेताओं पर ही कटाक्ष करते हुए कहा कि जब अजय चौटाला परिवार को इनेलो से निकाला गया तब खाप नेता कहां थे ये .

जब हमें इनेलो से निकाला गया तब कहां थे खाप नेता, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- विधानसभा के चुनावी रण में RPI ने ठोकी ताल, रामदास अठावले ने किया10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

एक नेता पूरी खप नहीं- दुष्यंत

उन्होंने खाप नेता रमेश दलाल पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि केवल एक नेता पूरी खाप नहीं हो सकता. दुष्यंत चौटाला रोहतक में 22 सितंबर को होने वाली जेजेपी की रैली को लेकर कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक ले रहे थे.

जब हमें इनेलो से निकाला तब कहा थे खाप नेता - दुष्यंत

खाप नेताओं द्वारा दुष्यंत चौटाला से माफी मांगने के सवाल पर जेजे पी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जब हमें इनेलो पार्टी से निकाला गया तब हमारे साथ कोई भी नहीं खड़ा था. उन्होंने कहा अगर परिवार एक करने की बात है तो ओमप्रकाश चौटाला जहां भी बुलाएंगे हम चले आएंगे, लेकिन जब राजनीति में जेजेपी का अपना वजूद बना है तब खाप नेताओं को भी परिवार एक करने की याद आ रही.

राजनीतिक तौर पर कभी भी आपस में नहीं मिल सकते- दुष्यंत

गौरतलब है कि चौटाला परिवार को एक करने की कोशिश प्रदेश की खाप कर रही हैं, लेकिन अजय चौटाला ने स्पष्ट कर दिया है कि वो परिवारिक तौर पर एक हो सकते हैं, लेकिन राजनीतिक तौर पर कभी भी आपस में नहीं मिल सकते. उन्होंने खाप नेता रमेश दलाल पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल एक नेता पूरी खाप नहीं हो सकता. उन्होंने कहा जहां परिवार एक करने की बात है वहां हम तैयार हैं लेकिन राजनीतिक तौर पर हम एक नहीं हो सकते. उन्होंने कहा पिछले कुछ समय से जेजेपी प्रदेश में अपने वजूद में आई है इसलिए एक होने की बात की जा रही है.

कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली

वहीं दूसरी और दुष्यंत चौटाला 22 सितंबर को रोहतक के पशु मेला ग्राउंड में होने वाली चौधरी देवी लाल के सम्मान समाहरोह के उपलक्ष में रैली के संबंध में पार्टी कार्यालय में कर्मचारी प्रकोष्ठ की मीटिंग ली और उन्हें रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में ये चर्चा की गई है कि हर जिले से करीब 500 से ज्यादा रिटायर और मौजूदा कर्मचारी रैली में भाग ले और बीजेपी जो 75 पार का नारा लगा रही है उसे प्रदेश से बाहर करने का काम करें.

रोहतक: चौटाला परिवार को एक करने की कवायद में खाप नेता और दुष्यंत चौटाला फिर आमने-सामने हो गए है. जहां खाप नेताओं ने दुष्यंत चौटाला से माफी मांगने की बात कही, वहीं दुष्यंत चौटाला ने खाप नेताओं पर ही कटाक्ष करते हुए कहा कि जब अजय चौटाला परिवार को इनेलो से निकाला गया तब खाप नेता कहां थे ये .

जब हमें इनेलो से निकाला गया तब कहां थे खाप नेता, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- विधानसभा के चुनावी रण में RPI ने ठोकी ताल, रामदास अठावले ने किया10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

एक नेता पूरी खप नहीं- दुष्यंत

उन्होंने खाप नेता रमेश दलाल पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि केवल एक नेता पूरी खाप नहीं हो सकता. दुष्यंत चौटाला रोहतक में 22 सितंबर को होने वाली जेजेपी की रैली को लेकर कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक ले रहे थे.

जब हमें इनेलो से निकाला तब कहा थे खाप नेता - दुष्यंत

खाप नेताओं द्वारा दुष्यंत चौटाला से माफी मांगने के सवाल पर जेजे पी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जब हमें इनेलो पार्टी से निकाला गया तब हमारे साथ कोई भी नहीं खड़ा था. उन्होंने कहा अगर परिवार एक करने की बात है तो ओमप्रकाश चौटाला जहां भी बुलाएंगे हम चले आएंगे, लेकिन जब राजनीति में जेजेपी का अपना वजूद बना है तब खाप नेताओं को भी परिवार एक करने की याद आ रही.

राजनीतिक तौर पर कभी भी आपस में नहीं मिल सकते- दुष्यंत

गौरतलब है कि चौटाला परिवार को एक करने की कोशिश प्रदेश की खाप कर रही हैं, लेकिन अजय चौटाला ने स्पष्ट कर दिया है कि वो परिवारिक तौर पर एक हो सकते हैं, लेकिन राजनीतिक तौर पर कभी भी आपस में नहीं मिल सकते. उन्होंने खाप नेता रमेश दलाल पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल एक नेता पूरी खाप नहीं हो सकता. उन्होंने कहा जहां परिवार एक करने की बात है वहां हम तैयार हैं लेकिन राजनीतिक तौर पर हम एक नहीं हो सकते. उन्होंने कहा पिछले कुछ समय से जेजेपी प्रदेश में अपने वजूद में आई है इसलिए एक होने की बात की जा रही है.

कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली

वहीं दूसरी और दुष्यंत चौटाला 22 सितंबर को रोहतक के पशु मेला ग्राउंड में होने वाली चौधरी देवी लाल के सम्मान समाहरोह के उपलक्ष में रैली के संबंध में पार्टी कार्यालय में कर्मचारी प्रकोष्ठ की मीटिंग ली और उन्हें रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में ये चर्चा की गई है कि हर जिले से करीब 500 से ज्यादा रिटायर और मौजूदा कर्मचारी रैली में भाग ले और बीजेपी जो 75 पार का नारा लगा रही है उसे प्रदेश से बाहर करने का काम करें.

Intro:रोहतक:-खाप नेताओ द्वारा दुष्यंत चौटाला को माफ़ी मांगने पर दुष्यंत का पलटवार।जब हमें इनेलो से निकाला तब कहा थे खाप नेता।
खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल पर भी किया कटाक्ष,कहा एक व्यक्ति नही होती पूरी खाप।
खाप नेता केवल परिवार को एक करने की करे कवायत,राजनीति से नही हो सकता एक चौटाला परिवार।
जेजेपी अकेले लड़ेगी चुनाव,बीएसपी ने खुद तोड़ा गठबंधन,बीएसपी की लालसा कुछ और।
22 सितबंर को रोहतक में होने वाली जेजेपी की रैली को लेकर कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक ले रहे थे दुष्यंत।

चौटाला परिवार को एक करने की कवायद में खाप नेता और दुष्यंत चौटाला फिर आमने-सामने हो गए, जहां खाप नेताओं ने दुष्यंत चौटाला से माफी मांगने की बात कही वही दुष्यंत चौटाला ने खाप नेताओं पर ही कटाक्ष करते हुए कहा कि जब अजय चौटाला परिवार को इनेलो से निकाला गया तब कहां थे ये खाप नेता। उन्होंने खाप नेता रमेश दलाल पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि केवल एक नेता पूरी खाप नहीं हो सकते। दुष्यंत चौटाला आज रोहतक में 22 सितंबर को होने वाली जेजेपी की रैली को लेकर कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक ले रहे थे।

Body:खाप नेताओं द्वारा दुष्यंत चौटाला से माफी मांगने के सवाल पर जे जे पी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जब हमें इनेलो पार्टी से निकाला गया तब हमारे साथ कोई भी नहीं खड़ा था। उन्होंने कहा अगर परिवार एक करने की बात है तो ओमप्रकाश चौटाला जहां भी बुलाएंगे हम चले आएंगे, लेकिन जब राजनीति में जे जे पी का अपना वजूद बना है तब खाप नेताओं को भी परिवार एक करने की याद आ रही। गौरतलब है की चौटाला परिवार को एक करने की कोशिश प्रदेश की खाप कर रही है। लेकिन अजय चौटाला ने स्पष्ट कर दिया है कि वह परिवारिक तौर पर एक हो सकते हैं।लेकिन राजनीतिक तौर पर कभी भी आपस में नहीं मिल सकते।उन्होंने खाप नेता रमेश दलाल पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल एक नेता पूरी खाप नही हो सकता।उन्होंने कहा जहाँ परिवार एक करने की बात है वहा हैम तैयार है लेकिन राजनैतिक तौर पर हम एक निहि हो सकते।उन्होंने कहा पिछले कुछ समय से जेजेपी प्रदेश में अपने वजूद में आई है इसलिए एक होने की बात की जा रही है।Conclusion: वहीं दूसरी ओर दुष्यंत चौटाला 22 सितंबर को रोहतक के पशु मेला ग्राउंड में होने वाली चौधरी देवी लाल के सम्मान समाहरोह के उपलक्ष में रैली के संबंध में पार्टी कार्यालय में कर्मचारी प्रकोष्ठ की मीटिंग ली और उन्हें रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में यह चर्चा की गई है कि हर जिले से करीब 500 से ज्यादा रिटायर और मौजूदा कर्मचारी रैली में भाग ले और बीजेपी जो 75 पार का नारा लगा रही है उसे प्रदेश से बाहर करने का काम करें।

बाइट:-दुष्यंत चौटाला जेजेपी नेता।
Last Updated : Sep 14, 2019, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.