रोहतक: अनुबंधित कर्मचारियों का आरोप है कि जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, वह कंपनी उन्हें डीसी रेट पर भी मेहनताना नहीं दे रही है. यही नहीं 2016 से आज तक कोई भी इंक्रीमेंट कंपनी के द्वारा नहीं दिया गया है इसलिए उन्होंने काम बंद कर दिया है और आज से वे अपने धरने की शुरुआत कर रहे हैं.
इनका आरोप है कि बिजली विभाग के आला अधिकारी भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है और जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी यह धरना यूं ही जारी रहेगा. बिजली विभाग ने मेंटेनेंस और कंप्लेंट ठीक करने के लिए संध्या नामक कंपनी को ठेका दिया है. इस कंपनी ने रोहतक जिले के लिए लाइनमैन, असिस्टेंट लाइनमैन के 140 पदों पर भर्ती की.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज
यह युवक भी अपनी जान जोखिम में डालकर कंपनी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन आज इन युवकों को धरने की शुरुआत करनी पड़ी और यह सभी कर्मचारी पावर हाउस स्थित राजीव गांधी विद्युत भवन में धरने पर बैठ गए हैं.
लाइनमैन विष्णु व प्रदीप ने बताया कि 2016 से वे संध्या कंपनी के साथ काम कर रहे हैं और पूरे जिले में मेंटेनेंस में कंप्लेंट का काम वही लोग करते हैं लेकिन कंपनी उन्हें इंक्रीमेंट देने की तो बात तो दूर डीसी रेट पर भी मेहनताना नहीं दे रही है. इस वजह से आज उन्होंने अपने धरने की शुरुआत की है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग के आला अधिकारियों से भी उन्होंने बात करने का प्रयास किया लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक यह धरना चलता रहेगा और वह काम नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा