ETV Bharat / city

मोदी जी को मिलेंगी जितनी गालियां उतना ही मिलेगा जंप: सीएम

पीएम मोदी को लेकर गुलाम नबी के बयान पर सीएम खट्टर ने जवाब देते हुए कहा कि उन लोगों ने डेमोक्रेट सिस्टम को कभी इस तरीके से देखा ही नहीं है. वो एक परिवार से बाहर निकल ही नहीं रहे हैं और जब उन्हें परिवार स्थापित होता नहीं दिख रहा तो ये अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं.

author img

By

Published : May 6, 2019, 7:26 PM IST

मनोहर लाल खट्टर, सीएम

रोहतक: सीएम खट्टर ने कलानौर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

'मोदी जी को मिलेंगी जितनी गालियां उतना ही मिलेगा जंप'

'गुलाम नबी के बयान पर सीएम का वार'
पीएम मोदी को लेकर गुलाम नबी के बयान पर सीएम खट्टर ने जवाब देते हुए कहा कि उन लोगों ने डेमोक्रेट सिस्टम को कभी इस तरीके से देखा ही नहीं है. वो एक परिवार से बाहर निकल ही नहीं रहे हैं और जब उन्हें परिवार स्थापित होता नहीं दिख रहा तो ये अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं. वो लोग जितना भी झूठ बोलेंगे, जितना उल्टा-सीधा बोलेंगे जनता उन्हें उतना ही नकारेगी. लोग पीएम मोदी को जितनी गालियां देंगे उन्हें उतना ही जंप मिलेगा.

'नहीं चलेगा वंशवाद'

वंशवाद की नहीं चलेगी राजनीति
वहीं वंशवाद पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि ये 2014 में कह दिया गया था कि वंशवाद की राजनीति अब नहीं चलेगी. वो समय चला गया जब रानी के पेट से जन्मे बच्चे को ही उत्तराधिकारी बनया जाता था. जनता इसे पसंद नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें:खट्टर और मोदी रहे तो देश में संविधान नहीं रहेगा: सुरजेवाला

'लोकतंत्र में सबको समान अधिकार'
वहीं प्रियंका गांधी की रैली पर बोलते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि ये लोकतंत्र है और सबको समान अधिकार हैं. वो रैली करते हैं तो करें.

रोहतक: सीएम खट्टर ने कलानौर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

'मोदी जी को मिलेंगी जितनी गालियां उतना ही मिलेगा जंप'

'गुलाम नबी के बयान पर सीएम का वार'
पीएम मोदी को लेकर गुलाम नबी के बयान पर सीएम खट्टर ने जवाब देते हुए कहा कि उन लोगों ने डेमोक्रेट सिस्टम को कभी इस तरीके से देखा ही नहीं है. वो एक परिवार से बाहर निकल ही नहीं रहे हैं और जब उन्हें परिवार स्थापित होता नहीं दिख रहा तो ये अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं. वो लोग जितना भी झूठ बोलेंगे, जितना उल्टा-सीधा बोलेंगे जनता उन्हें उतना ही नकारेगी. लोग पीएम मोदी को जितनी गालियां देंगे उन्हें उतना ही जंप मिलेगा.

'नहीं चलेगा वंशवाद'

वंशवाद की नहीं चलेगी राजनीति
वहीं वंशवाद पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि ये 2014 में कह दिया गया था कि वंशवाद की राजनीति अब नहीं चलेगी. वो समय चला गया जब रानी के पेट से जन्मे बच्चे को ही उत्तराधिकारी बनया जाता था. जनता इसे पसंद नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें:खट्टर और मोदी रहे तो देश में संविधान नहीं रहेगा: सुरजेवाला

'लोकतंत्र में सबको समान अधिकार'
वहीं प्रियंका गांधी की रैली पर बोलते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि ये लोकतंत्र है और सबको समान अधिकार हैं. वो रैली करते हैं तो करें.

Download link 
3 files 
ROHTAK-CM JANSABHA IN KALANAUR-01.mp4 
ROHTAK-CM JANSABHA IN KALANAUR-0-02.mp4
ROHTAK-CM JANSABHA IN KALANAUR-03 BYTE CM ML KHATTAR.mp4


 रानी के पेट से राजा जन्म लेने की परम्परा का जा चुका है समय
जनता अब नकार चुके हैं ऐसे लोगों को-मनोहरलाल खट्टर
कांग्रेस मोदी को जितनी गालियां देगी, उतना हारती चली जाएगी। 
एंकर रीडः- अपने पद का इस्तेमाल कर परिवार को राजनीति में लाना गलत है, रानी के पेट से राजा पैदा होने वाली परम्परा का समय अब समाप्त हो चूका है। जनता अब जान चुकी हैं कि वंषवाद की राजनीति अब खत्म हो जाएगी। यह कहना है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का। वे आज रोहतक लोकसभा के कलानौर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां पूर्व विधायक व इनेलो नेता सरीता नारायण व महम से इनेलो पार्टी के पूर्व विधायक बलबीर सिंह के बेटे अमित मलिक ने भाजपा का दामन थाम लिया। 
वीओ-1 खट्टर ने दीपेंद्र हुड्डा व भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब वंषवाद का समय चला गया है। जनता जानती है कि रानी के पेट से राजा जन्म लेने वाली परम्परा समाप्त हो चुकी हैं। भले ही किसी के परिवार के लोग राजनीति में आंए। लेकिन वह अपनी काबलियत से होना चाहिए। नाकि राजनैतिक पद का इस्तेमाल करके। उन्होंने कहा कि राहुल व प्रियंका के आने से चुनाव में कोई फर्क पड़ने वाला नही है। अपने प्रत्याषी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का सबको अधिकार है। जहां तक राहुल का पप्पू कहने की बात है तो वह तो पब्लिक पहले से ही कहती आ रही है। 
वीओ-2 गुलाम नबी आजाद के देष को मोदी से खतरा वाले बयान पर मुख्यमंत्री बोले इन्हें देष से कुछ नहीं लेना देना, इन्हें केवल एक परिवार के चारों ओर घूमना है। ये नरेंद्र मोदी को जितना गालियां देंगे, जनता इन्हें नकारती चली जाएगी। जनता सब देख रही है और अब कांग्रेस को चुनाव के नतीजे आने के बाद पता भी चल जाएगा। उन्होनंे कहा कि भाजपा चुनाव में किए गए वायदों को तो पूरा करती ही है, साथ ही उन्हें यह लगता है कि यह जनहित का काम है वह बिना वायदे के भी लागू कर देती है। जिसका उदहारण आयुष्मान भारत योजना और हरियाणा में पढी लिखी पंचायते देना है। 
बाईट मनोहरलाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.