रोहतक: देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रही हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं इस कानून के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए, ना की राजनीतिक फायदा उठाने के लिए युवाओं को भड़काना चाहिए. सांसद अरविंद शर्मा रोहतक आईटीआई में रोजगार मेले के दौरान छात्रों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल
शर्मा ने कहा कि इस कानून के तहत भारत के किसी भी नागरिक को कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी. ये कानून उन लोगों के लिए बनाया गया है जो मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यक हैं. कोई भी मुस्लिम भाई किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दे.
भारत के मुसलमानों को इस कानून से घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है. ये कानून बनने के बाद देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता के लिए कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के सभी प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में लोगों को समझाने के लिए जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः धान फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर अभय चौटाला का बयान, कहा- पैसा ऐंठने का काम कर रही सरकार