रोहतक: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में उठे सवालों का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी जनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को कानून के बारे में समझाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में आज नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पुराना बस स्टैंड से लेकर छोटू राम चौक तक बीजेपी ने पैदल मार्च किया गया.
इसमें रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल सहित बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष एक सोची-समझी रणनीति के तहत देश में अराजकता पैदा करना चाह रहा है.
उसी का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी देश के हर नागरिक को कानून की विस्तृत जानकारी देने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में 15 तारीख को पानीपत में होगी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- करनाल: इंद्री से 6 चोर गिरफ्तार, राइस मिल से चोरी किए धान के 70 कट्टे भी बरामद
अरविंद शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पूरी तरह से देश के हित में है. यह किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. जो पड़ोसी देशों में पीड़ित हैं उनके संरक्षण के लिए यह कानून है. उन्होंने कहा कि काफी लोग इसके बारे में जान चुके हैं जैसा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों को बताया है उसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर 5 तारीख से लेकर और 12 जनवरी तक पूरे देश में जन जागरण अभियान चला रही है.
इसी कड़ी में आज रोहतक में पदयात्रा की गई जिसमें बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इसके बाद महम, झज्जर और कोसली में भी इस तरह की यात्राएं निकाली जाएंगी. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सीएए को लेकर देश में अराजकता जैसा माहौल पैदा करना चाहती है लेकिन विपक्ष तथ्य नहीं दे पा रहा है और भारतीय जनता पार्टी लोगों को समझा रही है कि यह कानून देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों के हित के लिए बनाया है जो शरणार्थी हमारे पड़ोसी देशों में यातनाएं सह रहे थे यह कानून उनके लिए बनाया गया है
इस पदयात्रा में भाग लेने आए पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि नागरिकता संशोधित कानून के समर्थन में आने वाली 15 तारीख को पानीपत में प्रदेश स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें लाखों लोग पानीपत में पदयात्रा करेंगे. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अगुवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: करनाल: इंद्री से 6 चोर गिरफ्तार, राइस मिल से चोरी किए धान के 70 कट्टे भी बरामद