रोहतक: अज्ञात कारणों के चलते बाइक रिपेयर का काम करने वाले एक मैकेनिक ने रविवार को चांदी गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सोमनाथ नाम के मिस्त्री ने अपनी दुकान में ही फंदा लगाकर आत्महत्या की है. वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
मैकेनिक सोमनाथ पंजाब के भटिंडा का रहने वाला था जो चांदी गांव में अपनी बहन के यहां रहता था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. दरअसल, सोमनाथ चांदी गांव के बस स्टैंड पर बाइक रिपेयर की दुकान चलाता था. रविवार सुबह गांव के सरपंच को सूचना मिली थी कि एक युवक दुकान में फंदे पर लटका हुआ है. दुकान के अंदर जाकर देखा तो सोमनाथ फंदे पर लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें- पलवल: बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूटा 40 लाख रुपये की दवाइयों से भरा ट्रक
वहीं दूसरी ओर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया. लाखनमाजरा थाना प्रभारी नरेश ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक अपनी ही दुकान में फंदे से लटका हुआ है. आकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामला आत्महत्या का लगता है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के आने के बाद ही कुछ पाएंगे.