रोहतक: जिले के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आज से सेना की भर्ती शुरू हो गई है. इस भर्ती में चार जिलों के युवाओं ने भाग लिया है. सुबह 4 बजे से ही सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं की भीड़ दिखाई दी. उसके बाद भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यार्थियों को स्टेडियम में अंदर आने की इजाजत दी गई.
युवाओं को दी गई चेतावनी
सुबह सात बजे के करीब फिजिकल प्रक्रिया शुरू हुई. साथ ही सेना के अधिकारियों ने युवाओं को चेतावनी दी है कि अगर मेडिकल जांच में किसी उम्मीदवार का सेंपल पॉजिटिव (ड्रग्स पॉजिटिव) मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.
हरियाणा के युवाओं में दिखा जोश
आपको बता दें कि इस दौरान देश की सेना में भर्ती होने के लिए हरियाणा के युवाओं का खासा जोश दिखाई दिया. इसे देशभक्ति कहें या फिर बेरोजगारी. सेना में कर्नल रतनदीप खान ने कहा कि रैली ग्राउंड मे अभ्यर्थियों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का अंदर आना पूरी तरह से बैन है.
ये भी पढ़ें: अंबाला: हत्या की कोशिश के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार