पानीपत: ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के वार्ड नंबर 23 में हल्की सी बरसात आने पर सड़कों पर पानी लबालब भर जाता है. लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों का भी इस पानी की वजह से रहना दूभर हो गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये समस्या काफी पुरानी है बिना बरसात के भी यहां पर सड़कों पर फैक्ट्रियों का पानी भरा रहता है और बरसात आने पर तो फैक्ट्री के मालिक केमिकल युक्त पानी सड़कों पर छोड़ देते हैं जिसके कारण नाले ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगते हैं. सड़कों पर पानी जमा होने के कारण बहुत सी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.
स्थानीय लोगों का कहना हैं कि ये समस्या करीब 15 से 20 साल पूरानी है. फैक्ट्री के मालिक इसमें सहयोग नहीं करते बारिश के दिनों में तो यहां पर रहना दूभर हो जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत नेताओं से लेकर अधिकारियों तक को कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.
वार्ड के पार्षद दुष्यंत भट्ट ने कहा कि यहां पर पहले भी काम शुरू हुआ है और 33 करोड़ का टेंडर भी पास भी हो चुका है लेकिन काम कब शुरू होगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस ने बदला सबकुछ, अब ऐसे होता है अंतिम संस्कार