पानीपत: जिले के एनसी कॉलेज में 500 बेड के बने ऑक्सीजन हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां पर एक महिला अपने पति की जान बचाने के लिए टूटा हुआ ऑक्सीजन मास्क लगाकर बैठी रही और डॉक्टरों से बार-बार दूसरा मास्क देने की मांग करती रही. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते आखिरकार उसके पति की मौत हो गई.
आपको बता दें कि 40 वर्षीय नरेंद्र गन्नौर का रहने वाला था. जिसे चार-पांच दिन से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके चलते उसके परिजन पानीपत एनसी कॉलेज में बने ऑक्सीजन वाले अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर परिजनों का आरोप है कि वहां पर डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली.
सरकार द्वारा वैसे तो ऑक्सीजन को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन एक पत्नी अपने पति की जान बचाने के लिए टूटा हुआ ऑक्सीजन मास्क लगाकर बैठी रही. इस वजह से उसके पति को ठीक से ऑक्सीजन नहीं मिल पाई.
आखिरकार इस लापरवाही के चलते नरेंद्र की मौत हो गई. फिलहाल नरेंद्र की मौत के बाद परिजनों में खासा रोष है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव और खेल विभाग के प्रधान सचिव को जारी किया नोटिस
जहाँ पूरा देश करोना महामारी से जूझ रहा है और ऑक्सीजन की लगातार कमी हो रही है वहीं पहली बार देखने को मिला है कि ऑक्सीजन होने के बावजूद भी डॉक्टरों की लापरवाही के चलते व्यक्ति की मौत हो गई.