पानीपत: घपले, घोटाले और धांधली के लिए मशहूर पानीपत नगर निगम का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. पहले ठेकेदारों का घपला, फिर स्ट्रीट लाइट घोटाला और अब सामने आया है करोड़ों का हॉउस टैक्स घोटाला.
किसी भी शहर के लिए रेवेन्यू जरुरी होता है लेकिन पानीपत निगम में लगातार एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा हैं जिससे शहर में विकास की गति को विराम लग गया है. आज पानीपत नगर निगम की मेयर अवनीत कौर ने निगम कार्यालय के हॉउस टैक्स विभाग में बड़ी धांधली उजागर करते हुए कहा कि विभाग लोगों से पिछले 10 साल का टैक्स वसूलकर अपनी जेब में भर रहा है और निगम का खजाना खाली है.
उन्होंने कहा कि इस कारण आये दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है. जिसकी वह विजिलेंस से जांच भी करवाएंगी. मेयर अवनीत कौर ने कहा कि जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की शिकायत देंगी. साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग के साथ इन्हें नौकरी से भी हटवाएंगी. ऐसे में अगर भ्रष्ट अधिकारी अपनी ही जेब भरते रहेंगे तो शहर का विकास आखिर कैसे होगा.
ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज