सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में कैफे की आड़ में चलाए जा रहे अवैध शराब व हुक्का बार पर देर रात सीएम फ्लाइंग, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापा (Police Raid On Illegal Hookah Bar In Sonipat) मारा. एबीसीडी कैफे के नाम से चलाए जा रहे अवैध हुक्का, शराब व बीयर बार में पुलिस को करीब 150 युवक-युवतियां हुक्का, बीयर व सिगरेट पीते मिले. छापेमारी के दौरान वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब व प्रतिबंधित हुक्का बरामद किया गया. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने इस अवैध कारोबार को संचालित करने वाले दो युवकों प्रदीप व पंकज को भी धर दबोचा. सोनीपत पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि रात को इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को सोनीपत में अवैध हुक्का बार (illegal hookah bar in sonipat) चलाने की सूचना मिली थी. इस पर टीम को साथ लेकर तुरंत मौके पर छापा मारा गया. उनके साथ आबकारी विभाग के एईटीओ कश्मीर कंबोज भी थे. टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि करीब एक एकड़ खाली जगह पर कनात लगी थी. जिसमें 15-20 की संख्या में टेबल-कुर्सियों पर बैठकर करीब 150 छात्र-छात्राएं शराब, बीयर व हुक्का फ्लेवर पी रहे थे. वेटर उन्हें शराब, बीयर व खाने-पीने का सामान दे रहे थे. पुलिस ने काउंटर पर बैठे दो युवकों को धर दबोचा. उनकी पहचान प्रदीप और पंकज के रूप में हुई.