पानीपत: महिला का अल्ट्रासाउंड करवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक युवक को गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत की टीम ने रंगे हाथों काबू किया है. आपको बता दें कि लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिल रही थी कि कपिल नाम का शख्स अवैध तरीके से महिलाओं का अट्रासाउंड करवाता है.
स्वास्थ्य विभाग ने किया टीम का गठन
शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम का गठन किया और फर्जी तरीके से काम कर रहे कपिल के पास एक महिला को भेजा. रविवार को कपिल उस महिला को लेकर सोनीपत आया और टीम ने उसका पीछा करते हुए सोनीपत पहुंची. लेकिन कपिल ने वहां अल्ट्रासाउंड नहीं करवाया.
कपिल को पुलिस ने किया काबू
वहीं आज कपिल ग्राहक को लेकर पानीपत के निजी अस्पताल पहुंचा और रूटीन पर्ची कटवाकर महिला का अल्ट्रासाउंड करवा दिया. जहां टीम ने रेड मारकर कपिल को काबू कर लिया. पुलिस ने जांच में पाया कि कपिल लोगों को गर्भ जांच के नाम पर बेवकूफ बना रहा है और उनके साथ ठगी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: अनिल विज ने दी हरियाणा वासियों को सौगात, इन जगहों पर 3 मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा