ETV Bharat / city

पानीपतः बंदरों के 'आतंक' के आगे 'बेबस' हुए लोग, अधिकारी नहीं ले रहे सुध - समाधान

पानीपत में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. शिकायत के बावजूद निगम बंदरों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. हाल ही में बंदरों ने एक बच्चे पर हमला किया जिसके बाद वो छत से नीचे गिर गया.

monkey
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 9:06 PM IST

पानीपत: विधानसभा समालखा में बंदरों का आतंक इतना है कि लोग अपने घरों में लोहे की ग्रिल लगवाने को मजबूर हो गए हैं. आज कल पूरे इलाके में बंदरों ने आतंक मचा रखा है और गांव के दर्जनों लोगों को अपना शिकार भी बनाया है. हाल ही में बंदरों ने एक बच्चे पर हमला किया और वो छत से गिर गया, जिससे उसके पैर में चार जगह फ्रैक्चर हो गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'जल्द ही समस्या का हो समाधान'
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई. लेकिन किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली और पूरा गांव डर के साए में जी रहा है. गांव वालों की मांग है कि उन्हें जल्द ही इस समस्या से निजात दिलवाई जाए.

पानीपत: विधानसभा समालखा में बंदरों का आतंक इतना है कि लोग अपने घरों में लोहे की ग्रिल लगवाने को मजबूर हो गए हैं. आज कल पूरे इलाके में बंदरों ने आतंक मचा रखा है और गांव के दर्जनों लोगों को अपना शिकार भी बनाया है. हाल ही में बंदरों ने एक बच्चे पर हमला किया और वो छत से गिर गया, जिससे उसके पैर में चार जगह फ्रैक्चर हो गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'जल्द ही समस्या का हो समाधान'
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई. लेकिन किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली और पूरा गांव डर के साए में जी रहा है. गांव वालों की मांग है कि उन्हें जल्द ही इस समस्या से निजात दिलवाई जाए.

Intro:समालखा के बाद गांव उरलाना में बंदरो आतंक ,
बंदरो ने दर्जनों लोगो को बनाया शिकार ,घरो में बंद रहने को मजबूर लोग ,

एंकर - पानीपत की विधानसभा समालखा में बंदरो का आतंक इतना हे की लोगो को अपने घरो को लोहे की ग्रिलो से करना पड़ा हे कैद ,अब पानीपत के गांव उरलाना में बंदरो के आतंक से परेसान होने लगे लोग ,आदमी ,महिला ,बुजर्ग व् बच्चो को बना रहे बंदर अपना शिकार , घरो में कैद होने लगी जिंदगी ,छत पर पड़े करते समय बच्चे पर किया हमला डॉ के मारे ऊपर से निचे गिरा छात्र ,पैर में फेक्चर ,पहले भी दर्जनों लोगो को बन चुके हे शिकार , लोगो की प्रसाशन से अपील बंदरो से जल्द दिलाये निजात ,

Body:वीओ - उरलाना में मकानों ने अब पिंजरों का रूप लेना शुरू कर दिया हे ,लोगो की मज़बूरी हे क्योंकि आजकल बंदरो ने पुरे गांव में आतंक मचा रखा हे , गांव उरलाना में बंदर सरेआम गुलाटियां मरते नजर आते हे ,इन्हे न तो इंसान का भय हे और न ही कुतो का , गांव के एक दर्जन लोगो को बंदर बना चुके हे अपना शिकार ,बंदरो ने बीते रोज एक 12 वर्षीय बच्चे पर भी किया हमला जिसके चलते बच्चा डर के मारे छत से गिर गया और पैर में 4 जगह से फेक्च हो गया ,ग्रामीणों का कहना हे की कई बार शिकायत की हे लेकिन किसी भी अधिकारी ने जहमत नहीं उठायी की बंदरो को गांव से बाहर भेज सके ,पूरा गांव डर के साये में हे ,ग्रामीणों की अपील हे की उन्हें जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाये।

Conclusion:बाईट -- गगन ,घायल छात्र
बाईट -- कुलदीप ,छात्र का पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.