पानीपत: राज्य के शहरी क्षेत्रों में भैंसों के तबेले लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. जिले के रिहायशी क्षेत्रों में बने भैंसों के तबेले लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. तबेला संचालकों द्वारा भैंसों का गोबर सीधा सीवर लाइनों में डाला जा रहा है. इससे आए दिन सीवर लाइन जाम रहती हैं और सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बहता रहता है. जिसकी बदबू से लोग बेहद परेशान रहते हैं.
लोगों का जीना हुआ मुहाल
सरकार ने तबेलों को शिफ्ट करने के लिए भी कहा था. लेकिन तबेले वहीं के वहीं हैं. लोगों का कहना है कि इस रिहायशी क्षेत्र में करीब 200 तबेले हैं. जिसकी वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
तबेले शिफ्ट करवाने का दिया आश्वासन
वहीं इस पूरे मामले पर मेयर अवनीत कौर ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही तबेलों को शिफ्ट करवाया जाएगा.