ETV Bharat / city

पानीपतः रिहायशी इलाके भैसों का तबेला बना मुश्किल, बीमारी फैलने का डर - गोबर सीधा सीवर लाइनों में डाला जा रहा

जिले में भैसों के तबेलों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. यहां से निकलने वाले गोबर से कभी सीवर लाइन जाम हो जाती है, तो कभी बारिश में हर जगह गोबर से कीचड़ फैल जाता है.

पशु डेयरियों ने लोगों का जीना किया मुहाल
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 10:57 PM IST

पानीपत: राज्य के शहरी क्षेत्रों में भैंसों के तबेले लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. जिले के रिहायशी क्षेत्रों में बने भैंसों के तबेले लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. तबेला संचालकों द्वारा भैंसों का गोबर सीधा सीवर लाइनों में डाला जा रहा है. इससे आए दिन सीवर लाइन जाम रहती हैं और सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बहता रहता है. जिसकी बदबू से लोग बेहद परेशान रहते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

लोगों का जीना हुआ मुहाल
सरकार ने तबेलों को शिफ्ट करने के लिए भी कहा था. लेकिन तबेले वहीं के वहीं हैं. लोगों का कहना है कि इस रिहायशी क्षेत्र में करीब 200 तबेले हैं. जिसकी वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

तबेले शिफ्ट करवाने का दिया आश्वासन
वहीं इस पूरे मामले पर मेयर अवनीत कौर ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही तबेलों को शिफ्ट करवाया जाएगा.

पानीपत: राज्य के शहरी क्षेत्रों में भैंसों के तबेले लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. जिले के रिहायशी क्षेत्रों में बने भैंसों के तबेले लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. तबेला संचालकों द्वारा भैंसों का गोबर सीधा सीवर लाइनों में डाला जा रहा है. इससे आए दिन सीवर लाइन जाम रहती हैं और सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बहता रहता है. जिसकी बदबू से लोग बेहद परेशान रहते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

लोगों का जीना हुआ मुहाल
सरकार ने तबेलों को शिफ्ट करने के लिए भी कहा था. लेकिन तबेले वहीं के वहीं हैं. लोगों का कहना है कि इस रिहायशी क्षेत्र में करीब 200 तबेले हैं. जिसकी वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

तबेले शिफ्ट करवाने का दिया आश्वासन
वहीं इस पूरे मामले पर मेयर अवनीत कौर ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही तबेलों को शिफ्ट करवाया जाएगा.

Intro:एंकर-पानिपत नगर निगम में डेयरी शहर से बाहर करने का मुद्दा उठाकर नेताओ ने कुर्सी तो हासिल कर ली लेकिन आज तक कोई भी मेयर जनता को इन गन्द उगलने वाली डेयरियों को बाहर शिफ्ट नही करवा पाया।

Body:वीओ-ऐतिहासिक नगरी पानिपत में लोगो की सबसे बड़ी परेशानी भैंसों की डेयरियां बन चुकी है जिनसे निकलने वाला गोबर नाले जाम कर देता है डेयरियों से निकलने वाली बदबू आम लोगो को परेशान कर रही है। लेकिन आज तक शहर की सरकार इन डेयरियों को बाहर शिफ्ट नही करवा पाई। पानिपत शहर के अन्दर रिहायशी क्षेत्र में 200 के करीब डेरिया है जिनकी वजह से लोगो का जीवन नारकीय हो चुका है।डेयरियों का मुद्दा उठा लोग निगम में सरकार बना गए लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद भी कोई भी नेता शहर को इस समस्या से निजात नही दिला पाया। वर्तमान मेयर अवनीत कोर भी इसी मुद्दे को उठाकर मेयर की कुर्सी तक पहुची लेकिन 6 महीने के अब तक के कार्यकाल में डेयरी बाहर नही कर पाई। फिलहाल तो मेयर अवनीत कोर ने भरोसा दिलाया है जल्द ही डेयरियों को बाहर किया जाएगा।

Conclusion:बाइट--अवनीत कौर ,मेयर पानीपत
बाइट--नरेश,स्थानीय निवाशी
बाइट--रीतू ,स्थानीय निवाशी
बाइट-पुष्पेन्द्र शर्मा ,स्थानीय निवाशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.