पानीपत : पानीपत की जनता भी कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिखाई दी. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी के चलते पीएम मोदी ने देशवासियों से रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी. जिससे कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाई जा सके.
पानीपत के लोगों ने पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का स्वागत करते हुए घर से बाहर ना निकल कर राष्ट्रीयता का परिचय दिया. जनता कर्फ्यू के चलते पानीपत की ज्यादातर सड़कें सुनसान दिखाई दी. आम दिनों में इन सड़कों पर भीड़भाड़ देखने को मिलती है.
पानीपत के लोगों ने किया जनता कर्फ्यू का स्वागत
पानीपत के बीचों बीच गुजरने वाले सबसे व्यस्त नेशनल हाइवे से रोजाना लाखों लोग गुजरते हैं. लेकिन जनता कर्फ्यू के चलते नेशनल हाइवे के साथ बस स्टैंड, बाजार, शॉपिंग मॉल सभी जगह सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. पानीपत की जनता ने जनता कर्फ्यू में सहयोग कर कोरोना वायरस से लड़ाई में पीएम मोदी के साथ दिखाई दिए.
ये खबर भी पढ़िए : कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा कितना है तैयार? देखिए रिपोर्ट
कोरोना वायरस एक महामारी है जो देश और प्रदेश में तेजी के साथ अपने पैर पसार रही है. लेकिन अभी तक किसी भी देश के वैज्ञानिकों को इसकी दवा बनाने में सफलता हाथ नही लगी है.
फिलहाल इसकी रोकथाम का एक ही उपाय बताया जा रहा है कि लोगों भीड़भाड़ से दूर रहकर इसे फैलने से रोका जा सकता है. जितना हो सके पानीपत के लोगों की तरह घर पर कोरोना वायरस से लड़ाई में साथ दें.