पानीपत: पाकिस्तान में ननकाना साहिब में हुई बेअदबी के विरोध में मुस्लिम समाज भी सिख समाज के साथ आया है. मुस्लिम समाज के लोगों ने पानीपत में एक स्वर में कहा कि पाकिस्तान हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई का आपसी भाईचारा खराब करना चाहता है लेकिन हिंदुस्तान में मुस्लिम समुदाय ऐसा नहीं होने देगा.
लोगों ने रोष मार्च निकालते हुए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान में सिख समुदाय के साथ हुई निंदनीय घटना पर कार्रवाई की मांग की. इस प्रर्दशन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.
ये भी पढ़िए: दिल्ली विधानसभा चुनाव: हरियाणा के 31 नेता करेंगे चुनाव प्रचार, देखें लिस्ट
मंगलवार को सिख समाज के लोगों ने ने सिख तीर्थ स्थल ननकाना साहिब पर पाकिस्तानी लोगों द्वारा की गई बेअदबी के विरोध में तेग बहादुर सिंह गुरुद्वारे से एक रोष मार्च निकाला गया. इसका समर्थन पानीपत मुस्लिम समाज के लोगों ने भी किया और कहा कि पाकिस्तान आपसी भाईचारा खराब करना चाहता है जिसे हिंदुस्तान के हिंदू, मुस्लिम बर्दाश्त नहीं करेंगे और कोई भी कुर्बानी हो वह हर समाज के साथ तैयार हैं.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तान में स्थानीय मुसलमानों ने श्री ननकाना साहिब के मुख्य प्रवेश द्वार पर खूब पत्थर मारे थे. मुख्य गेट के बाहर खड़े होकर गुरुद्वारा साहिब के भीतर भी पत्थर फेंके गए.
साथ ही गुरुद्वारा ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकियां भी दी गईं. विवाद दो महीने पहले एक सिख लड़की जगजीत कौर का जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर मुसलमान युवक से शादी करवाने से जुड़ा है.
ये भी पढ़िए: बीजेपी पढ़ा रही नागरिकता का पाठ, गोहाना में दुकानदारों को दी CAA की जानकारी