पानीपत: हरियाणा में आज रोडवेज का चक्का जाम है. दरअसल 6 सितंबर को सोनीपत में एक रोडवेज बस ड्राइवर की थार जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा मृतक ड्राइवर के बेटे ने भी सुसाइड कर लिया है. इसी बात से नाराज हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने आज पूरे हरियाणा में चक्का जाम किया है. जिसका असर पानीपत में भी दिखा. गुस्साए कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि बस ड्राइवर की हत्या मामले में उचित कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार वालों को न्याय दिलाया जाए.
इस अवसर पर रोडवेज कर्मियों ने प्रदेश में ढीली अफसरशाही पर निशाना साधा और कहा कि मामले में पुलिस ने अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है. आपको बता दें की बीते दिनों हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जगबीर सिंह की थार गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यह मामला सिर्फ ड्राइवर जगबीर की मृत्यु पर ही नहीं रुका, बल्कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने के चलते मृतक ड्राइवर के बेटे ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी.
एक ही घर में पिता और बेटे की मृत्यु से अब रोडवेज कर्मचारी रोष में है. इसी के चलते आज प्रदेशभर में हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम किया गया है. पानीपत में भी कर्मचारियों ने चक्का जाम किया और सुबह से ही बस स्टैंड के गेट के सामने धरने पर बैठ गए. मृतक ड्राइवर के हत्यारों की गिरफ्तारी और परिवार को इंसाफ दिलवाने की मांग करते हुए रोडवेज कर्मियों ने जमकर नारेबाजी भी की. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि आज की मीटिंग में अगर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तो परिवार को इंसाफ मिलने तक चक्का जाम रखा (Haryana Roadways Employee Sanjha Morcha Chakka Jam) जाएगा.
क्या है पूरा मामला-हरियाणा के सोनीपत में रोडरेज का मामला मंगलवार को सामने (road rage case in sonipat) आया था. जहां एक थार चालक ने रोडवेज चालक और परिचालक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना कुंडली थाने के नेशनल हाईवे-44 के पास हुई. घटना को अंजाम देने के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया. रोडवेज चालक की मौत के बाद गुस्साए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सोनीपत बस डिपो में ताला लगा दिया था. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में आक्रोश है.
थार ड्राइवर ने किया पीछा- सोनीपत के गांव सलीमसर माजरा का रहने वाला मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था. जगबीर सोनीपत बस डिपो से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया. जैसे ही बस बहालगढ़ पहुंची तो चंडीगढ़ से आ रही एक थार जीप के ड्राइवर से रास्ते को लेकर जगबीर की कहासुनी हो गई. जिसके बाद थार चालक ने जगबीर को मारने के लिए बस का पीछा शुरू कर दिया.
मौके पर ही हुई जगबीर की मौत- बस में सवार जगबीर और परिचालक फतेह सिंह कुंडली थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर बस को रुकवाकर नीचे उतरे. उन्होंने थार चालक से बात करनी चाही लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे थार चालक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे में बस चालक जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं फतेह सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देकर थार चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: