सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दर्दनाक हादसा का मामला सामने आया है. हादसा सोनीपत के रसोई गांव के पास हुआ जहां एक तेजरफ्तार कार ने एक पिता पुत्र को टक्कर मार (Road Accident In Sonipat) दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सोनीपत भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक अनिल उसका बेटा पवन सब्जी लेने के लिए घर से बाहर गए हुए थे. सब्जी लेने के बाद दोनों अपने घर के वापस आ रहे थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार पंजाब नंबर की कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाप- बेटे की की मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस दोनों की पहचान नहीं कर पाई.
हादसे का पता तब चला जब अनिल की पत्नी ने डायल 112 पर अपने पति और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने महिला को शवों की शिनाख्त के लिए बुलाया. महिला ने जब शवों को देखा तब उसे इस हादसे की जानकारी मिल पाई. वहीं अनिल के परिजनों ने बताया कि वे लखनऊ के रहने वाले हैं. रसोई गांव में वह पिछले 15 से 20 साल से रह रहे हैं. अनिल एक फैक्ट्री में काम करता था. परिवार के रोजी रोटी की जिम्मेदारी अनिल के ही कंधों पर थी. कल वह सब्जी लेने के लिए गया था. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
मामले में जांच कर रहे हेड कांस्टेबल सुमित ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव रसोई के पास एक हादसा हो गया है. घटना स्थल पर पहुंचते ही हम अनिल और 5 साल के बेटे पवन को हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. शुरुआत में शवों की पहचान नहीं हो पाई थी. जब अनिल की पत्नी ने 112 पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तब उन्हें हादसे के बारे में जानकारी दी गई. फिलहाल दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल हॉस्पिटल सोनीपत भेज दिया गया है. हादसे की गहनता से जांच की जा रही है.