ETV Bharat / city

बरसात में जमींदोज हुए गरीबों के घर, सरकार से लगाई सहायता की गुहार

जिले में बारिश की वजह से गरीबों के सिर से छत छीन गई है. वहीं गांव वालों ने पंचायत को इसका जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि कि लाख बार सहयोग की अपील की गई पर किसी ने मदद नहीं की.

बरसात ने छीन ली गरीबों के सिर से छत
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 11:18 PM IST

पानीपत: प्रदेश में मॉनसून लोगों पर कहर बरसा रहा है. जिले के गांव उरलाना में दो गरीब लोगों का मकान ध्वस्त हो गया. गनीमत रही कि मकान में कोई था नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

क्लिक कर देखें वीडियो

'नहीं की किसी ने मदद'
वहीं गांव वालों ने पंचायत को इसका जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि कि लाख बार सहयोग की अपील की गई पर किसी ने मदद नहीं की. आरोप है कि इनके लिए कई बार सहायता की अपील की गई, लेकिन सरपंच ने बीच में बाधा डाली है.

पानीपत: प्रदेश में मॉनसून लोगों पर कहर बरसा रहा है. जिले के गांव उरलाना में दो गरीब लोगों का मकान ध्वस्त हो गया. गनीमत रही कि मकान में कोई था नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

क्लिक कर देखें वीडियो

'नहीं की किसी ने मदद'
वहीं गांव वालों ने पंचायत को इसका जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि कि लाख बार सहयोग की अपील की गई पर किसी ने मदद नहीं की. आरोप है कि इनके लिए कई बार सहायता की अपील की गई, लेकिन सरपंच ने बीच में बाधा डाली है.

Intro:मानसून के चलते बरसात ने गरीब के मकान पर बरसाया कहर ,

बरसात से गरीब के मकान के साथ चौपाल भी ध्वस्त।

एंकर -- देश और प्रदेश में बरसात का काहर जारी हे ,पानीपत में भी मानसून ने दस्तक दी हे ,हलकी बरसात के चलते पानीपत के गांव उरलाना में दो गरीबों का मकान हुआ ध्वस्त ,गनीमत रही की मकान में कोई नहीं था ,लेकिन गरीब का आशियाना दुबारा बनने की नहीं उम्मीद ,वंही बरसात के चलते गांव में मौजूद सदियों पुरानी चौपाल भी बरसात के चलते बिखर गयी ,

Body:वीओ -- जंहा देश और विदेशो में प्रकृति अपने रूद्र रूप से लोगो को डराने में जुटी हे वंही बरसात ने पानीपत के गांव उरलाना में भी दो गरीबों के मकान बरसात के चलते ध्वस्त हो गए , गरीब के मकान तो बर्बाद हुए वंही गनीमत रही की हादसे के दौरान कोई भी पारिवारिक सदस्य मकान में मौजूद नहीं था ,वंही गांववासियों ने गांव की चौपाल गिरने के लिए गांव की पंचायत को दोषी बताया , जिन गरीबों के मकान गिरे उनकी मालिय हालत दयनीय हे , गांववासियों ने सरकार से अपील की हे की गरीब का सहयोग करे।

Conclusion:बाईट -- शांति , मकान मालकिन
बाईट --कृष्ण , गांववासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.