ETV Bharat / city

पानीपत में सरकारी स्कूल में क्लर्क ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - criem news in panipat

हरियाणा के पानीपत के उग्राखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल (Clerk commits suicide in Panipat) में क्लर्क ने खुदकुशी कर ली. क्लर्क विजेंद्र कुमार स्कूल में पिछले ढाई साल से तैनात था और अधिकांश समय वह स्कूल में ही रहता था. उसने ये कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Suicide Case in Panipat
पानीपत में सरकारी स्कूल में क्लर्क ने की खुदकुशी.
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 9:35 AM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में खुदकुशी के मामले (Suicide Case in haryana) आए दिन सामने आ रहे हैं. पानीपत के उग्राखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल में क्लर्क ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान (Clerk commits suicide in Panipat) दे दी. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब आज सुबह स्कूल खुला और बच्चे और अन्य टीचर स्कूल के अंदर आए. क्लर्क को बाहर टीन के शेड से फंदे पर लटका देख बच्चों और टीचर्स के होश उड़ गए.

जानकारी के अनुसार उग्राखेड़ी के राजकीय उच्च विद्यालय (government school in Panipat) में कार्यरत विजेंद्र कुमार पानीपत के गांव जौंधर्न कलां का रहने वाला था. वह पानीपत के उग्राखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल में बतौर क्लर्क के पद पर पिछले ढाई साल से तैनात था. बीती रात को वह स्कूल आया. जहां चौकीदार मौजूद था. विजेंद्र ने चौकीदार को कहा कि आज रात को वह स्कूल में ठहरेगा. साथ ही चौकीदार को घर जाने के बारे में कहा. क्लर्क के कहने पर चौकीदार घर चला गया. सोमवार सुबह जब स्कूल स्टाफ और बच्चे स्कूल पहुंचे तो देखा कि विजेंद्र कुमार फंदे पर लटका हुआ था. बताया जा रहा है कि वह अधिकांश समय स्कूल में ही रहता था.

विजेंद्र ने यह कदम क्यों उठाया अभी इस बात का खुलासा (Suicide Case in Panipat ) नहीं हो पाया है. विजेंद्र एक लड़के और दो लड़कियों का पिता था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से जरूरी सबूत इकट्ठा किए और शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में व्यक्ति ने खेत में बने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में खुदकुशी के मामले (Suicide Case in haryana) आए दिन सामने आ रहे हैं. पानीपत के उग्राखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल में क्लर्क ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान (Clerk commits suicide in Panipat) दे दी. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब आज सुबह स्कूल खुला और बच्चे और अन्य टीचर स्कूल के अंदर आए. क्लर्क को बाहर टीन के शेड से फंदे पर लटका देख बच्चों और टीचर्स के होश उड़ गए.

जानकारी के अनुसार उग्राखेड़ी के राजकीय उच्च विद्यालय (government school in Panipat) में कार्यरत विजेंद्र कुमार पानीपत के गांव जौंधर्न कलां का रहने वाला था. वह पानीपत के उग्राखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल में बतौर क्लर्क के पद पर पिछले ढाई साल से तैनात था. बीती रात को वह स्कूल आया. जहां चौकीदार मौजूद था. विजेंद्र ने चौकीदार को कहा कि आज रात को वह स्कूल में ठहरेगा. साथ ही चौकीदार को घर जाने के बारे में कहा. क्लर्क के कहने पर चौकीदार घर चला गया. सोमवार सुबह जब स्कूल स्टाफ और बच्चे स्कूल पहुंचे तो देखा कि विजेंद्र कुमार फंदे पर लटका हुआ था. बताया जा रहा है कि वह अधिकांश समय स्कूल में ही रहता था.

विजेंद्र ने यह कदम क्यों उठाया अभी इस बात का खुलासा (Suicide Case in Panipat ) नहीं हो पाया है. विजेंद्र एक लड़के और दो लड़कियों का पिता था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से जरूरी सबूत इकट्ठा किए और शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में व्यक्ति ने खेत में बने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.