ETV Bharat / city

पानीपत में बाइक से आये 3 बदमाशों ने स्कूटी महिला टीचर की लूटी चेन - आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत

पानीपत में बाइक सवार तीन चेन स्नेचरों एक शिक्षिका की चेन लूटकर फरार हो गए. महिला का आरोप है कि वह स्कूटी पर जा रही थी तभी बाइक सवार तीन लोगों ने उनके गले से सोने की चेन झपट लिया. छीना-झपटी में आधी चेन लुटेरे ले गए और आधी महिला के पास रह गई.

chain snatching in panipat
बाइक सवार 3 चेन स्नैचर ने स्कूटी सवार महिला की लूटी चेन
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 7:35 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. गुरुद्वारे के सामने से एक स्कूटी सवार शिक्षिका की चेन बाइक सवार तीन चोर लूटकर फरार हो गए. तहसील कैम्प स्थित भाई लालो गुरुद्वारा (Bhai Lalo Gurdwara Panipat) के सामने से एक महिला टीचर अपनी स्कूटी से जा रही थी. उसी समय बाइक पर सवार तीन लुटेरे पहुंचे और शिक्षिका के गले में पड़ी चेन को पीछे से झपटने लगे. इस कोशिश में आधी चेन हाथ में आने के बाद लुटेरे वहां से फरार (chain snatching in panipat) हो गए. जबकि चेन का आधा हिस्सा महिला के हाथ में रह गया.

शिक्षिका को चेन स्नेचर बाइक सवारों के पीछा करने का आभास हुआ तो उसने अपनी चेन को मजबूती से पकड़ लिया. लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर आधी चेन छीनने में सफल रहे और भाग निकले. शिक्षिका ने मामले की शिकायत तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को डायल 112 नंबर पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शिक्षका के बयानों के आधार पर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बाइक सवार 3 चेन स्नैचर ने स्कूटी सवार महिला की लूटी चेन

कैंप ग्रीन पार्क की रहने वाली सुरेश रानी ने बताया कि वह आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत (Arya Girls Senior Secondary School Panipat) में स्पोर्ट्स की HOD है. रोजाना की तरह वह गुरुवार दोपहर को भी अपनी साथी शिक्षिका के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर की ओर जा रही थी. जब वह गंदे नाले की पुलिया पर गुरुद्वारे के सामने पहुंची तो अचानक उनकी गर्दन पर झटका लगा. इस झटके से उसे स्नैचिंग का आभास हुआ तो उसने मजबूती से चेन को पकड़ लिया.

इसके बाद स्नैचरों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इस खींचतान के बीच करीब 6 इंच चेन का टुकड़ा स्नेचर ले गए जबकि बाकी चेन शिक्षिका के हाथ में ही रह गई. नीचे गिरने पर महिला को गंभीर चोट आई है. वहीं पुलिस टीम समेत तहसील कैंप थाना पुलिस स्नेचरों की तलाश में जुट गई है. क्षेत्र के सारे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. गुरुद्वारे के सामने से एक स्कूटी सवार शिक्षिका की चेन बाइक सवार तीन चोर लूटकर फरार हो गए. तहसील कैम्प स्थित भाई लालो गुरुद्वारा (Bhai Lalo Gurdwara Panipat) के सामने से एक महिला टीचर अपनी स्कूटी से जा रही थी. उसी समय बाइक पर सवार तीन लुटेरे पहुंचे और शिक्षिका के गले में पड़ी चेन को पीछे से झपटने लगे. इस कोशिश में आधी चेन हाथ में आने के बाद लुटेरे वहां से फरार (chain snatching in panipat) हो गए. जबकि चेन का आधा हिस्सा महिला के हाथ में रह गया.

शिक्षिका को चेन स्नेचर बाइक सवारों के पीछा करने का आभास हुआ तो उसने अपनी चेन को मजबूती से पकड़ लिया. लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर आधी चेन छीनने में सफल रहे और भाग निकले. शिक्षिका ने मामले की शिकायत तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को डायल 112 नंबर पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शिक्षका के बयानों के आधार पर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बाइक सवार 3 चेन स्नैचर ने स्कूटी सवार महिला की लूटी चेन

कैंप ग्रीन पार्क की रहने वाली सुरेश रानी ने बताया कि वह आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत (Arya Girls Senior Secondary School Panipat) में स्पोर्ट्स की HOD है. रोजाना की तरह वह गुरुवार दोपहर को भी अपनी साथी शिक्षिका के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर की ओर जा रही थी. जब वह गंदे नाले की पुलिया पर गुरुद्वारे के सामने पहुंची तो अचानक उनकी गर्दन पर झटका लगा. इस झटके से उसे स्नैचिंग का आभास हुआ तो उसने मजबूती से चेन को पकड़ लिया.

इसके बाद स्नैचरों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इस खींचतान के बीच करीब 6 इंच चेन का टुकड़ा स्नेचर ले गए जबकि बाकी चेन शिक्षिका के हाथ में ही रह गई. नीचे गिरने पर महिला को गंभीर चोट आई है. वहीं पुलिस टीम समेत तहसील कैंप थाना पुलिस स्नेचरों की तलाश में जुट गई है. क्षेत्र के सारे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.