पानीपत: 'वक्त दे रक्त दे' संस्था पिछले 5 साल से समाज सेवा के कार्य कर रही है और किसी भी जरूरतमंद को पूरे हरियाणा में कहीं भी रक्त की जरूरत हो तो इस संस्था के सदस्य वहां पर पहुंचकर रक्तदान करते हैं.
संस्था के सदस्य पुष्कर ने बताया कि यह संस्था 5 साल पहले 5 से 6 आदमियों के साथ शुरू हुई थी और अब पूरे हरियाणा में इसके साथ हजारों लोग जुड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने आज तक 15 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान किया है.
पुष्कर ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने लोगों की जान बचाने में अपना सहयोग दिया है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सके. आज भी 500 यूनिट से ज्यादा का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं