पानीपत: पानीपत थाना ओल्ड इंडस्ट्रियल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनू पुत्र रमेश निवासी गांव बगड़ी जिला सोनीपत के रूप में हुई है. आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया है.
27 अगस्त 2020 को आजाद सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने 21 अगस्त 2020 को मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थीं. जिसे अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया. जिसकी शिकायत पर थाना ओल्ड इंडस्ट्रियल पानीपत में केस दर्ज किया गया था.
वहीं पुलिस द्वारा करीब 6 माह के बाद मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को काबू कर लिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात को कबूला है. फिलहाल आरोपी सोनू को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- गोहाना में मिला महिला का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका