पानीपत: किलोमीटर स्कीम के तहत पानीपत में बी-4 इंजन वाली 15 नई बसों को शामिल किया गया है. अतिरिक्त उपायुक्त व आरटीओ प्रीति ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया. इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त आरटीओ अधिकारी प्रीति ने बसों का निरीक्षण भी किया.
निरीक्षण के दौरान बसों में कई खामियां मिली. उन्होंने पहले इमरजेंसी विंडो का निरीक्षण किया तो खिड़की को खुलने में समय लग रहा था. वहीं फर्स्ट एड बॉक्स का भी निरीक्षण किया तो दवाईयां कम थी. अग्निशमन यंत्र को चलाने के लिए कहा गया तो उस पर सबसे पहले एक्सपायरी डेट भी नहीं थी और ड्राइवर को पिन हटाने का प्रशिक्षण भी नहीं था जिसमें काफी समय लग रहा था.
अतिरिक्त उपायुक्त व आरटीओ अधिकारी प्रीति ने कहा कि पानीपत डिपो में 15 नई बसें शामिल की गई हैं. ये बसें अमृतसर, सिरसा और चंडीगढ़-दिल्ली रूट पर चलाई जाएंगी. स्कीम के तहत बसों को 400 किलोमीटर प्रतिदिन चलाना है. इन बसों में ड्राइवर प्राइवेट और कंडक्टर हरियाणा रोडवेज का रहेगा.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज