पानीपत: पानीपत रेलवे स्टेशन से गन्नौर बागवानी मंडी के मजदूरों को ट्रेन से बिहार के 13 जिलों के लिए भेजा गया. गुरुवार को पानीपत जंक्शन से 1440 मजदूरों ने बिहार के लिए कूच किया. ये मजदूर अंतर्राष्ट्रीय फल, फूल, सब्जियां एवं डेयरी उद्योग टर्मिनल (बागवानी मंडी) से लाए गए थे.
इस मौके पर उपायुक्त हेमा शर्मा ने मजदूरों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया. साथ ही उन्होंने मजदूरों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर संबंधित अधिकारियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि पानीपत से बिहार के लिए ट्रेन रवाना की गई है. बागवानी मंडी गन्नौर से मजदूरों को बसों में पानीपत लाया गया था. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से मजदूरों को भेजने की व्यवस्था की गई है. भोजन तथा मेडिकल जांच का विशेष प्रबंध किया गया है.
बिहार के लिए रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों की चिकित्सीय जांच की गई. सुबह सबसे पहला कार्य मजदूरों की स्वास्थ्य जांच का ही किया गया. स्वास्थ्य जांच के बाद मजदूरों को भोजन भी कराया गया. साथ ही मजदूरों को सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध कराए गए. उन्होंने मजदूरों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया.
सांसद संजय भाटिया ने सभी प्रवासियों को उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए उनको रवाना किया. सांसद संजय भाटिया ने कहा कि कोरोना महामारी में प्रत्येक व्यक्ति और राजनीतिक दल को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दिया है. सभी संस्थाओं ने आगे आकर निस्वार्थ भाव से सेवा की है. उन्होंने इसके लिए सभी का धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- केंद्र के राहत पैकेज से कितना सुधरेगा हरियाणा का MSME, बता रहें अर्थशास्त्री बिमल अंजुम