पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए सरकार और अन्य पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.
हरियाणा यूथ कांग्रेस के महासचिव और सोशल मीडिया प्रभारी शांतनु चौहान ने पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने जनशक्ति अभियान शुरू किया है. शांतनु ने कहा कि जो वादे हरियाणा सरकार ने जनता से किए थे, उन वादों को सरकार ने पूरा नहीं किया.
ये भी पढ़ें- बीजेपी कार्यक्रम में लगवाए गए महिला कलाकार से ठुमके, भीड़ जुटाने की कोशिश
हरियाणा यूथ कांग्रेस के महासचिव और सोशल मीडिया प्रभारी शांतनु चौहान ने कहा कि जन शक्ति लॉन्च करने का मुख्य मकसद लोगों का सुझाव लेना और लोगों की परेशानियों को जानना और उनकी परेशानियों को सुलझाना है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस को ये जिम्मेदारी दी गई है और यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बूथ लेवल पर जाकर लोगों से मिलेंगे और उनके सुझाव लेंगे.
शांतनु ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने हाई कमान के समक्ष अपना पक्ष रखा है कि युवाओं को भी इस होने वाले विधानसभा में टिकट दिया जाए. उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को टिकट मिलता है तो युवा भी मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे, हालांकि टिकट देना या ना देना हाई कमान के हाथ में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर बीजेपी के आंख और कान खोलने का काम कांग्रेस सरकार करेगी.
वहीं हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर बोलते हुए शांतनु ने कहा कि बीजेपी का सोशल मीडिया पिछले 5 साल से झूठ फैला रहा है और हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस के लिए सर्वमान्य है, फिर चाहे प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हों या चाहे अशोक तंवर हो या कोई और.