पंचकूला: केंद्र सरकार के बजट पेश करने में कुछ ही घंटे बचे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पूरा जोर लगाएगी और बढ़िया बजट पेश करेगी ताकि हरियाणा के मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- अनिल विज का बेबाक अंदाज, 'फैसले लेते वक्त नफा या नुकसान नहीं देखता'
बजट से किसानों को क्या उम्मीदें है इसको लेकर किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. किसानों का कहना था कि सरकार जब सत्ता में नहीं थी तब सरकार ने 2014 में किसानों को रिझाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे जिसमें से एक स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का और फसलों के ज्यादा दाम देने का वायदा था.
किसानों का कहना है कि पिछले 5 सालों में बहुत बजट पास हो गए लेकिन सरकार ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू तक नहीं किया. जिसके चलते उनकी मांग है कि सरकार अब स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे.
वहीं किसानों का ये भी कहना था कि सरकार इस बजट में रासायनिक खादों, केमिकल पर जीएसटी न लगाए और कम दामों में किसानों को खाद दी जाएं.