पंचकूला: वीरवार रात हुए सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार कर ड्राइवर सहित तीन को घायल कर दिया. हादसा कालका बस स्टैंड के पास रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ. जब परवाणु की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक कालका बस स्टैंड के पास पहुंचा तो उसने सामने से आते हुए एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस ऑटो में ड्राइवर और पांच बच्चे सवार थे.
ये भी पढ़ें- मॉनसून सत्रः 90 में से 81-82 विधायक ही रह गए हैं विधानसभा के सदस्य
टक्कर लगने से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो में सवार ड्राइवर और दो बच्चे घायल हो गये जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों द्वारा कालका स्थित सीएचसी पहुंचाया. जहां एक बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए चंडीगढ़ ईलाज के लिए भेज दिया गया और ड्राइवर व एक अन्य बच्चे को ईलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ऑटो यूनियन के प्रधान गिन्नी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक सहित मौके से फरार हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रक का नंबर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा नोट कर लिया गया था जिसकी तलाश की जा रही है. जानकारी मुताबिक ये सभी बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है और वे कालका और आसपास के क्षेत्र के निवासी है जो पिंजौर एचएमटी स्थित एक क्रिकेट अकादमी में खेल कर ऑटो से वापस कालका की और आ रहे थे.