पंचकूला: लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के मकसद से रविवार को प्रिंस स्कूटी से लेह-लद्दाख की यात्रा पर रवाना हुआ. प्रिंस को विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने फ्लैग दिखा कर रवाना किया.
प्रिंस स्कूली से लेह-लद्दाख में बाइकर्स को नशे के प्रति जागरूक करने के मिशन पर निकला है. प्रिंस के मुताबिक वो एक बार पहले लेह लद्दाख गया था. जहां उसने देखा कि रास्ते में लोग नशे का सेवन कर रहे थे, जिसके चलते उसने मन बनाया कि वो ऐसे सभी लोगों को जागरूक करेगा जो नशे का सेवन करते हैं. प्रिंस ने बताया कि स्कूटी पर जाते वक्त रास्ते में वो हर किसी को नशे के प्रति जागरूक करेगा.
पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रिंस के अभियान को सराहा है. गुप्ता ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रिंस अपने मिशन में कामयाब होकर अपनी यात्रा को पूरा करके लौटेगा.