पंचकूला: देश और प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सभी लोगों को घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान नशा बेचने और नशा खरीदने वाले लोग सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इन्हें ना तो कोरोना का खौफ है और ना पुलिस विभाग का डर है.
ताजा मामला पंचकूला के सेक्टर 19 से सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नाका लगाकर लगातार लोगों की चेकिंग कर रही थी. वहीं इस दौरान एक गाड़ी से उन्होंने 20 शराब की बोतलें बरामद की. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने गाड़ी और शराब की बोतलों को काबू में लेकर गाड़ी चालतक को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले युवक की पहचान गांव अभयपुर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है.जो कि पेशे से फ़ोटोग्राफर का काम करता है. पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले औरेंज जोन में शामिल
पंचकूला सेक्टर 19 पुलिस चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है उसने बताया कि वो पकड़ी गई शराब पंचकूला के सेक्टर 28 के ठेके से लेकर आया था. आरोपी ने बताया कि ठेके बंद होने के कारण उसने शराब की पेटी ठेके के पीछे से जाकर ख़रीदी थी. और वो शराब को बेचने के लिए नहीं बल्कि खुद पीने के लिए लाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक की गाड़ी को इम्पाउंड कर आरोपी के खिसाफ कार्रवाई की जा रही है.