पंचकूला: पंचकूला सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच पुलिस ने गश्त के दौरान हीरोइन नामक नशीला पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कुणाल मेहता है जोकि पंचकूला के सेक्टर 4 का निवासी है.
क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि उनकी टीम सेक्टर 14-11 चौक के पास गश्त कर रही थी जिस दौरान उनकी टीम सेक्टर 4 की ओर खड़ी थी तभी विटा बूथ के पास एक व्यक्ति आया और पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगा. जिसके बाद आरोपी का पीछा करके उसे पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब में से पॉलिथीन मिली जिसमें 4.75 mm हीरोइन नामक नशीला पदार्थ बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सेक्टर 5 पुलिस थाना में मामला दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था. पुलिस ने बताया कि कम मात्रा में नशीला पदार्थ मिलने के चलते कोर्ट ने आरोपी को बेल दे दी.