पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहे हैं.
पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, साथ ही इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने और उन्हें ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी क्वारन्टीन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.
ये भी पढ़िए: सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल ना होने वाले वेंटिलेटर्स दिए जाएं प्राइवेट अस्पतालों को- विज
बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में शनिवार को 415 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6749 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.